पूंडरी (सच कहूँ न्यूज़)। Snake: बारिश के मौसम में सांप निकलने की घटनाएं आम बात है। ऐसे में आमजन सांप दिखते ही सबसे पहले उसे मारने की सोचते है लेकिन डेरा सच्चा सौदा प्रेमी सिर्फ मनुष्यों के प्रति ही नहीं बल्कि पूज्य गुरु संत डॉ एमएसजी की प्रेरणा पर चलते हुए हर जीव के प्रति दया का भाव रखते है। पूंडरी के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में रविवार को एक कोबरा सांप निकल आया।
इस दौरान वहां पास में खड़े प्रेमी ओमप्रकाश इंन्सा ने पूज्य गुरु जी द्वारा बनाये गये सांप पकड़ने के यंत्र से उस सांप को सुरक्षित पकड़ लिया और दूर खेतो में छोड़ आए। प्रेमी ओमप्रकाश इंन्सा ने बताया कि शाह मस्ताना जी के वचन थे कि तुम इनको मारना मत ये तुम्हे कुछ नहीं कहेंगे। उन्ही वचनों के अनुसार आज सांप को मारने की बजाय सुरक्षित बाहर छोड़ दिया गया। Snake
यह भी पढ़ें:– कैराना पुलिस ने शिवभक्तों के लिए आयोजित किया भंडारा