10 लाख रुपए फिरौती मांगने वाला आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News : 10 लाख रुपए फिरौती मांगने वाला आरोपी काबू

वारदात में प्रयुक्त बाइक, अवैध पिस्तौल 2 कारतूस बरामद | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal Crime News: स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम द्वारा पूंडरी निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में काबू किया है। प्रैस वार्ता दौरान डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूंडरी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत अनुसार 28 मई को उसके पास एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप काल आई कि मैं नवीन टयोंठा बोल रहा हुं, मेरे को 10 लाख रुपए दे दे नहीं तो मैं तेरे को व तेरे परिवार के किसी भी सदस्य को मरवा दुंगा। फिर 30 मई को दोबारा कॉल आई। तो शिकायतकर्ता ने डर के मारे उसके उसके द्वारा भेजे गए एक व्यक्ति को पाई रोड़ पूंडरी पर उसने 1 लाख रुपए दे दिए। एक लाख रुपए देने के बाद भी फिरौती की धमकी बारे काल जारी रही। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। Kaithal News

डीएसपी ने बताया कि 16 जून की शाम स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्यौंठा से आरोपी गांव भाणा निवासी धर्मबीर पुत्र मदन को काबू कर लिया गया। जो आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक अवैध लोडिड पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किया गया।

विदेश में बैठकर चला रहा गिरोह

डीएसपी ने बताया कि आरोपी धर्मबीर उपरोक्त फिरौती की रकम मांगने वाले मुख्य आरोपी नवीन पुत्र बाबू राम निवासी ट्यौंठा का साथी है। आरोपी नवीन विदेश में बैठकर मूसा भाई गैंग के नाम से गिरोह को ऑपरेट कर रहा है, जो धर्मबीर भी उक्त गैंग में शामिल है। आरोपी नवीन करीब 2 साल से विदेश में है। जो आरोपी धर्मबीर उपरोक्त नवीन के कहने पर 3 जून को पीडित से 1 लाख रुपए की फिरौती की रकम लेकर गया था तथा दोबारा 16 जून को पीड़ित से बकाया फिरौती की रकम लेने के लिए आया था। जो स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया।

आरोपी नवीन पर दर्ज है 5 मामले | Kaithal News

डीएसपी ने बताया कि कैथल पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी नवीन द्वारा 19 मार्च को भी टयौंठा निवासी गोपाल पर गोली चलवाई गई थी। जो आरोपी नवीन विदेश में बैठकर अपने द्वारा बनाई गई मूसा भाई गैंग को ऑपरेट कर रहा है तथा अपनी गैंग में शामिल अन्य व्यक्तियों की मार्फत अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। जो नवीन पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती मांगने के करीब 5 मामले दर्ज है। डीएसपी ने कहा कि उक्त गिरोह में शामिल सभी आरोपियों को काबू करके सलाखो के पिछे भेजा जाएगा। आरोपी धर्मबीर का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

यह भी पढ़ें:– तलवाड़ा के किसान के घर से चुराए 1 लाख रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here