हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान हनुमानगढ़-गोग...

    हनुमानगढ़-गोगामेड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति सीमा में बढ़ोतरी

    Western Railway News

    ट्रेनों की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटा हुई

    उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़-गोगामेड़ी रेल खंड पर (कुल 100किलोमीटर) सभी यात्री/मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन हेतु, 80 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अमित सुदर्शन के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़- गोगामेड़ी रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन के लिए गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा की जा रही है। Hanumangarh News

    ट्रेनों के गति की इस वृद्धि के दौरान सभी स्थायी और अस्थायी गति प्रतिबंधों का पालन करना अनिवार्य है, जिनमें वे अतिरिक्त प्रतिबंध भी शामिल हैं जो समय-समय पर ट्रैक, पुल, सिग्नलिंग और इंटरलॉकिंग के कारण लागू किए जा सकते हैं। ट्रैक का रखरखाव आईआरपीडब्ल्यूएम के नवीनतम संस्करण के अनुसार किया जाएगा। सभी बीजी डीजल लोकोमोटिव (सिंगल/डबल) और रोलिंग स्टॉक, जो वर्तमान में इस खंड में चल रहे हैं, उन्हें अपनी-अपनी अनुमत गति या अधिकतम अनुमत गति, जो भी कम हो, पर चलने की अनुमति है। Hanumangarh News