किसान को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, बस के लिए कर रहा था इंतजार,चालक हुआ फरार

Amroha-Crime

कपिल कुमार
अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर(Amroha News) बीती रात जोया कस्बा जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर सवारी (बस) का इंतजार कर रहे किसान को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग निकला। जिसके बाद किसान को स्थानीय लोग जिला अस्पताल ले गए। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने रजबपुर थाना पुलिस को मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रजबपुर थाना इलाके के गांव रसूलपुर में किसान विजय पुत्र काशीराम का परिवार रहता है। रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे 55 वर्षीय किसान विजय किसी काम से जोया कस्बा जा रहे थे।

वह गांव के पास हाईवे पर अतरासी पुल के निकट खड़े होकर सवारी आने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान दिल्ली दिशा से आए किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से किसान को घायलवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। उधर रजबपुर थाना प्रभारी रमेश सेहरावत ने बताया कि सड़क हादसे में बीती रात एक किसान की मौत हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया था। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here