HBSE 12th Result 2025: दिनभर सरसा के स्कूलों में 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने में जुटा रहा स्टाफ

HBSE Result 2025
HBSE 12th Result 2025: दिनभर सरसा के स्कूलों में 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने में जुटा रहा स्टाफ

बोर्ड ने नहीं जारी की जिला के टॉप-10 विद्यार्थियों की सूची

HBSE 12th Result 2025: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सरसा जिले के परीक्षा परिणाम इस बार पिछले साल के मुकाबले 1.50 फीसदी की गिरावट आई है। 85.97 फीसदी पास प्रतिशतता के साथ सरसा जिला परीक्षा परिणाम में प्रदेश में 17वें स्थान पर आया है। जिले में 9090 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 7815 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। 969 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। जबकि 306 विद्यार्थी फेल हुए है। HBSE Result 2025

स्कूल मुखिया एक-दूसरे स्कूल से रिजल्ट जानने के लिए घुमाते रहे मोबाइल की घंटियां

परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात स्कूलों व इंटरनेट कैफे पर परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों की लाइनें लग गई। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने अपने घरों में ही मोबाइल के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम जाना। अपना परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थी खुशियों में झूम उठे। हालांकि बोर्ड की वेबसाइट स्लो चलने के कारण स्कूलों में स्टाफ को पूरी कक्षा का परिणाम तैयार करने में काफी परेशानी आई और शाम 4 बजे तक स्कूल स्टाफ परिणाम जुटाने में लगा रहा। बोर्ड की ओर से इस बार जिला के टॉप-10 विद्यार्थियों की सूची जारी नहीं की गई। जिस कारण सभी स्कूल प्रबंधक दिनभर एक-दूसरे स्कूलों से उनके टॉपर विद्यार्थियों की जानकारी जुटाने में लगे रहे। इस कारण स्कूलों को अपने विद्यार्थियों को टॉपर घोषित करने में दिक्कत आई।

ओपन स्कूल में जिले का 36.45 प्रतिशत रहा परिणाम | HBSE Result 2025

ओपन स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम में सरसा जिला की पास प्रतिशतता 36.45 प्रतिशत रहा है। जिले से 985 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें 359 विद्यार्थी पास हुए है। 573 लड़कों में 191 लड़के पास हुए है। जबकि 412 लड़कियों में 168 लड़कियां उत्तीर्ण हुई है। वहीं ओपन स्कूल में कंपार्टमेंट की परीक्षा में 524 विद्यार्थी बैठे, जिनमें से 217 विद्यार्थी पास हुए। इसमें 340 लड़कों में 149 लड़के पास हुए। जबकि 184 लड़कियों में 68 लड़कियां पास हो पाई।

प्राइवेट स्कूलों का रहा 74.74 फीसदी परिणाम | HBSE Result 2025

जिले में सीनियर सेकेंडरी में प्राइवेट स्कूलों के 194 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें 145 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। प्राइवेट स्कूल के किसी भी विद्यार्थी की कंपार्टमेंट नहीं आई। जबकि 49 विद्यार्थी फेल हुए है। इस प्रकार प्राइवेट स्कूलों का परिणाम जिले में 74.74 प्रतिशत रहा है।

साल, परिणाम, प्रदेश में स्थान

2025, 85.97, 17वां
2024, 87.47, 13वां
2023, 84.49, 10वां
2022, 89.65, 05वां

न्यू विकास सीनियर सेकेंडर स्कूल चामल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में न्यू विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल चामल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने मैरिट और 12 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से अधिक अंक लेकर परीक्षा पास की। स्कूल प्रबंधक रोशन लाल ने बताया कि स्कूल की मनप्रीत कंबोज सुपुत्री केवल कृष्ण ढाणी 400 ने 472 अंक लेकर स्कूल में प्रथम, स्नेहा सुपुत्री छिंदरपाल ने 461 अंक लेकर द्वितीय व पूजा रानी सपुत्री कृष्णलाल ने 453 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अच्छे परिणाम के लिए स्कूल संचालक रोशन लाल ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल प्रिंसिपल रजनी अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा और यह सब हमारे स्कूल स्टाफ की मेहनत का नतीजा है।

शानदार परिणाम विद्यार्थियों व स्टाफ की मेहनत का नतीजा: सतवीर सिंह ढिढारिया

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में कक्षा 12वीं के शानदार परीक्षा परिणाम आने पर खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने सभी बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह परिणाम मेहनती अध्यापकों और बच्चों की मेहनत का परिणाम है। हर साल की भांति विद्यालय का परिणाम साइंस और आर्ट संकाय में कुल 51 बच्चों में से ग्रामीण क्षेत्र में 24 बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया। कुल 40 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय की छात्रा डिंपल ने 500 में से 476 अंक (95.2) प्रतिशत प्राप्त किए, अंजनी ने 462 अंक (92.4) प्रतिशत, भावना ने 446 अंक, चेष्टा पुत्री भोजराम ने 443 अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने और आगे बढ़ाने पर सभी बच्चों अभिभावकों और मेहनती एवं लग्नशील शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

कॉमर्स की हेमलता ने 481 अंक लेकर स्कूल किया टॉप | HBSE Result 2025

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल परमजीत कौर ने बताया कि स्कूल से 252 छात्राओं ने परीक्षा दी और सभी छात्राएं अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई है। उन्होंने बताया कि साइंस स्ट्रीम में स्कूल की तमना ने 449 अंक, मुस्कान ने 432 अंक व पूजा ने 430 अंक लेकर स्कूल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार कॉमर्स स्ट्रीम में हेमलता ने 481 अंक लेकर पहला, इंद्रप्रीत ने 464 अंक लेकर दूसरा व तमना ने 462 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आट्र्स संकाय में किरणा ने 469 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। उत्तीण हुई छात्राओं ने स्कूल में पहुंचकर प्रिंसीपल सहित स्टाफ सदस्यों को मीठाई खिलाई। इस अवसर पर सीनियर अध्यापक अनिल भाटिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

नेजाडेला खुर्द में नीरज ने किया स्कूल टॉप

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेजाडेला खुर्द का 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल से 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है। स्क्ूल की छात्रा सिमरन ने 453 अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया है। इसके अलावा नीरज ने 449 व नरेंद्र ने 447 अंक लेकर स्कूल में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रिंसिपल सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

चामल स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत | HBSE Result 2025

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार को जारी हुए हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के हिंदी अध्यापक संदीप कुमार सैनी ने बताया कि स्कूल से 51 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे और सभी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है। 21 विद्यार्थियों ने मैरिट के साथ परीक्षा पास की है। ज्योति पुत्री नायब सिंह ने 468 अंक के साथ स्कूल में पहला, तनु पुत्री हनुमान ने 450 अंक लेकर दूसरा व समृद्धि पुत्री शमशेर सिंह ने 447 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रिंसीपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

दयानंद स्कूल की विनीता और महक ने प्राप्त किए 96 प्रतिशत अंक

नाथूसरी चौपटा, भगत सिंह। खंड चौपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपना,अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल प्राचार्या शिखा गोदारा ने बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए बताया कि बारहवीं की छात्रा विनीता ने कला संकाय में 96 प्रतिशत अंक, महक ने विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत और नव्या गर्ग ने वाणिज्य संकाय में 95 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।

कक्षा दसवीं की छात्रा आरजू ने 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, नैतिक ने 94 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, सुप्रिया ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनिया, विजेंदर गोदारा ,प्राचार्या शिखा गोदारा व उप प्राचार्या स्वाज़ शर्मा ने बच्चो की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खारियां पब्लिक स्कूल के गौरव औजला व कनिषा ने पाया प्रथम स्थान

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। खारियां पब्लिक स्कूल खारियां की कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। विद्यालय में आर्ट व कॉमर्स विषय के कुल 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें आर्ट संकाय से गौरव सिंह औजला ने 87 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप किया। आर्ट संकाय में हर्षदीप ने 77 प्रतिशत के साथ दूसरा, मोहित नैण ने 72 प्रतिशत के साथ तीसरा व गवीस ने 70 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार कॉमर्स संकाय से कनिषा ने 78 प्रतिशत के साथ कक्षा में पहला स्थान, शविना ने 75 प्रतिशत के साथ दूसरा, ज्योति ने 74 प्रतिशत के साथ तीसरा तथा नितिश ने 70 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय सह प्राचार्या संदीप कौर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय के 1 विद्यार्थी ने 80 प्रतिशत के साथ मेरिट, 7 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 4 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या अंकिता चौधरी व संचालक कृष्ण नैण ने सभी बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्नातक कक्षाओं में कड़ी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

पीएम श्री राजकीय विद्यालय बणी के 12 विद्यार्थियों ने पाया मैरिट में स्थान

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार।)। गांव बणी के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में 12 बच्चों ने मैरिट तथा 10 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में स्थान बनाया है। बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार गर्ग ने बधाई दी तथा समस्त ग्राम पंचायत, एसएमसी कमेटी, विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों से अतुलनीय सहयोग का आभार व्यक्त किया। पंजाबी अध्यापक अजमेर सिंह ने बताया कि विद्यालय कक्षा 12वीं के कुल 48 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी।

विद्यालय की बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिनमें से खुशबु पुत्री सतबीर सिंह व चरणजीत पुत्र भागी राम ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त का विद्यालय में प्रथम, पूजा पुत्री सतपाल ने 86.6 अंकों के साथ दूसरा तथा आरती पुत्री प्रकाश ने 84.8 अंक प्राप्त कर कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने सभी बच्चों की लग्न व मेहनत का हौंसला बढाया तथा अध्ययन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत तथा एमएससी कमेटी सदस्यों ने विद्यालय स्टाफ व बच्चों की मेहतन की सराहना की।

एसवीएस केहरवाला के 12वीं के परीक्षा परिणाम में 16 विद्यार्थियों ने की मैरिट हासिल

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार।)। स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेन्डरी स्कूल केहरवाला के बच्चों ने कक्षा बाहरवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर रमेश झोरड़ ने बताया कि स्कूल में 12वीं कक्षा के 46 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 16 छात्रों ने मेरिट हासिल की, जबकि 22 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 12वीं की छात्रा वंशिका ने 500 में से 466 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मनीषा ने 446 अंकों के साथ दूसरा स्थान और अश्वनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

स्कूल से कक्षा दसवीं के 41 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी। जिनमें से 11 बच्चे मेरिट में पहुचे तथा 12 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। छात्रा विशु व पलक संयुक्त रूप से 500 में से 463 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, प्रतिभा ने 459 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया व छात्र अनिकेत 441 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। स्कूल चेयरमैन रामजीलाल गोदारा ने सभी छात्रों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह परिणाम स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पण को दर्शाता है। छात्रों के इस प्रदर्शन से अभिभावक और शिक्षक गौरवान्वित हैं।

12वीं के परीक्षा परिणाम में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन | HBSE Result 2025

गोरीवाला, अनिल। स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला की 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग व कला वर्ग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मंगलवार को बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परिणामों में कला वर्ग में मुकुल भदरेचा 94 प्रतिशत, आरुषि 93.2 प्रतिशत व भावनिधि 90 प्रतिशत अंक प्राप्त क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा साक्षी 89.2 प्रतिशत,स्नेहा 88.4 प्रतिशत,गुंजन 87.8 प्रतिशत,राहुल 85.6 प्रतिशत ,युक्ता 85.2 प्रतिशत, पारुल 84.8 प्रतिशत,नीत 84.6 प्रतिशत,तनीषा 82.8 प्रतिशत,अनमोल 82.8 प्रतिशत,भूमिका 81.4 प्रतिशत,पंकज 80.6प्रतिशत,विज्ञान संकाय में मुस्कान 91.6 प्रतिशत से प्रथम स्थान,अजय सिंह 86.4प्रतिशत द्वितीय स्थान,मनीषा 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान,अंशिका 81.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या समेस्ता सुथार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान वर्ग के छात्रों ने इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Pakistan democracy expulsion: भारत की एक और बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी राजनयिक को 24 घंटे के भीतर भारत…