Fire: दुगाल कलां की श्रीराम गौशाला में तूड़ी के बड़े गोदाम को लगी भीषण आग

Patran News
Patran News: गोदाम में लगी आग को बुझाते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार।

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने पहुंचकर पाया आग पर काबू

पातड़ां (सच कहूँ/भूषण सिंगला/दुर्गा सिंगला)। Patran News: पातड़ां के गांव दुगाल कलां की श्री राम गौशाला में तूड़ी के बड़े गोदाम में पड़ी तूड़ी को अचानक आग लग गई, जिसकी जानकारी मिलते ही ब्लॉक पातड़ां की शाह सतनाम जी ग्रीन वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया व बड़ा नुक्सान होने से बचाव कर लिया। गौशाला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि वीरवार सुबह तड़के गौशाला के तूड़ी के गोदाम में अचानक धूंआ निकलता दिखाई दिया, जिसकी सूचना ग्रामीणों व हर मुसीबत की घड़ी में लोगों का साथ देने वाली डेरा सच्चा सौदा

की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों का दी, जिसपर सेवादारों व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में गौशाला पहुंचकर आग पर काबू पाकर बड़ा नुक्सान होने से बचा लिया। उन्होंने कहा कि अगर सेवादार समय पर पहुंचकर इस आग पर काबू न पाते तो गायों के लिए एकत्रित की हजारों टन तूड़ी जलकर राख हो जानी थी। इस मौके गौशाला कमेटी ने आग बुझाने पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों व ग्रामीणों का तहेदिल से धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– Bulldozer: तीन नशा तस्करों के घरों पर चला पीला पंजा