पाकिस्तानी हमले का जवाब तालिबान ने कुनार बॉर्डर पर भारी गोलीबारी करके दिया, सहमे लोग

Taliban News
पाकिस्तानी हमले का जवाब तालिबान ने कुनार बॉर्डर पर भारी गोलीबारी करके दिया, सहमे लोग

काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गुरुवार को एक बार फिर सीमा पर तनावपूर्ण हालात बन गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुनार प्रांत के सीमावर्ती इलाकों में दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि अचानक शुरू हुई फायरिंग से इलाके में भय का माहौल फैल गया। Taliban News

अफगान समाचार एजेंसी खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से अफगान सीमा की दिशा में रॉकेट दागे गए थे, जिसके बाद तालिबान की सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर अब तक न तो पाकिस्तान और न ही अफगानिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

पिछले कुछ महीनों से सीमा संबंधी प्रतिबंधों के चलते दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ी है। सीमा पार आवागमन और व्यापार लगभग ठप हो गया है, जिसका सीधा असर दोनों देशों के कारोबारियों पर पड़ा है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, अफगानिस्तान के साथ व्यापार रुकने से पाकिस्तान को अब तक लगभग 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। यह जानकारी पाकिस्तान-अफगान संयुक्त चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारिक संगठनों के संयुक्त वक्तव्य में दी गई है। Taliban News

5 दिसंबर को भी सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई थी

इससे पहले 5 दिसंबर को भी सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। उस समय दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संघर्ष की शुरुआत करने का आरोप लगाया था। अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने तब सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि पाकिस्तान ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक क्षेत्र में कार्रवाई की, जिसका अफगान सुरक्षा बलों ने जवाब दिया।

तनाव कम करने के उद्देश्य से तुर्की और कतर की मध्यस्थता में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। सीमा क्षेत्र लंबे समय से अस्थिर बना हुआ है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को पनाह दी जा रही है, जबकि तालिबान प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। तालिबान ने पाकिस्तान की ओर से कथित हवाई हमलों को अफगान संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। इन घटनाओं के चलते कुनार, नंगरहार, खोस्त और पक्तिका जैसे प्रांतों में हाल के महीनों में तनाव और झड़पों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। Taliban News