कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को शासन के निर्देश पर भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, नशा, मानव तस्करी एवं महिला अपराधों के प्रति चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बालिकाओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के टिप्स दिए गए। Kairana News
साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों से अवगत कराया गया। टीम ने महिला अपराधों की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन, गाइडलाइन एवं हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी दी गई। टीम ने स्कूल-कॉलेजों के सौ गज के दायरे में गुटखा, पान-मसाला आदि प्रतिबंधित सामान विक्रय करने वाले पांच दुकानदारों से कोटपा अधिनियम के तहत एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार व महिला हेड कांस्टेबल डॉली आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता कांग्रेस का सूपड़ा करेगी साफ: प्रीति जौहर















