राजस्थान, केरल, दिल्ली व पंजाब की टीम रही विजेता

Kharkhoda News
राजस्थान, केरल, दिल्ली व पंजाब की टीम रही विजेता

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में चार दिवसीय 41 वीं नेशनल सीनियर महिला नेटबॉल (Netball) प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ जनरल सेक्रेटरी नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के विजेंद्र सिंह, डॉक्टर सीमांत, स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य डॉ प्रमिला, डॉक्टर प्रदीप ने किया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन राजस्थान ने उत्तराखंड को 40-03 के स्कोर से हराया, दूसरे मैच में महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 21 -05 के कड़े अंतर से हराया। Kharkhoda News

पंजाब ने गुजरात को 20- 32 के अंतर में हराया, तेलंगाना ने पश्चिम बंगाल को 32-11 में स्कोर मे हराया, झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 21-13 के अंतर में हराया, दिल्ली ने बिहार को 29- 34 के अंतर में हराया, कर्नाटक ने चंडीगढ़ को 35- 15 के अंतर में हराया, केरल ने तमिलनाडु को 33-18 के अंतर में हराया ,असाम ने महाराष्ट्र को 36-7 के अंतर में हराया, उत्तर प्रदेश ने गोवा की टीम को 54-46 के अंतर में हराया। इस मौके पर विकास शर्मा, कोच दीपक, सचिन, आदित्य, नरेंद्र, संसार, प्रवीन, रॉबिन, हितेश, सुमन कौशिक, मोनिका, विजेंद्र सिंह, दर्शना आदि मौजूद रहे। सभी विजेता टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बधाई दी। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– एनपीए की मांग, कामधेनु पशु बीमा योजना मिशन मोड पर सम्पन्न हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here