पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे अज्ञात चोर
- चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद | Bulandshahr News
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। स्याना तहसील क्षेत्र के बी. बी. नगर (B. B. Nagar) थाना क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पशु चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बी.बी. नगर के स्याना रोड़ पर देर रात अज्ञात चोरों ने पशु चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी मौके से पशु चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित किसान को लाखों रुपए की हानि हो गई। किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बी. बी. नगर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं चोर | Bulandshahr News
पीड़ित किसान का कहना है कि पूर्व में भी अज्ञात चोर पशु चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। देर रातों का फायदा उठाकर चोर घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। किसान ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया। जहां आरोपी लाखों रुपए की कीमत के पशुओं को चोरी कर फरार हो गए। उधर पुलिस चोरों की धर पकड़ में लग गई है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– शहजादवाला की पंचायती जमीन में अवैध खनन जारी, खनन टीम ने मौके का मुआयना कर एनफोर्समेंट ब्यूरो को एफआईआर के लिए लिखा















