Delhi Blast Latest Updates: नई दिल्ली। लाल किला विस्फोट प्रकरण में कार चालक आतंकी की पहचान अब स्पष्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल से प्राप्त अवशेषों के डीएनए परीक्षण में पुष्टि हुई है कि विस्फोटक कार को उमर उन नबी चला रहा था। अधिकारियों ने बताया कि उमर के परिजनों – उसकी मां और भाई- के डीएनए नमूने एकत्र कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजे गए थे, जहां इनकी तुलना लोक नायक अस्पताल में संरक्षित शव अवशेषों से की गई। परीक्षण के बाद यह निश्चित हुआ कि कार विस्फोट में मारा गया व्यक्ति उमर ही था। Delhi Blast Updates
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के बाद कार के स्टीयरिंग के समीप से पैर का एक टुकड़ा बरामद हुआ था, जिसने जांच की दिशा तय कर दी। डीएनए जांच ने सभी शंकाओं को समाप्त कर दिया। इस मामले में जांच के दौरान एक और महत्वपूर्ण खुलासा सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोट की साजिश रचने वालों – डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर अदील और शाहीन-ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये की राशि जुटाई थी, जिसे उमर को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि उमर और मुजम्मिल के बीच धन को लेकर मतभेद भी हुए थे। इसके बाद उन्होंने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के क्षेत्रों से करीब तीन लाख रुपये मूल्य का एनपीके उर्वरक खरीदा, जिसका उपयोग आईईडी तैयार करने में किया गया।
विस्फोट से ठीक पहले उमर एक मस्जिद में गया था
सूत्रों का यह भी कहना है कि उमर ने अपने गुट के 2 से 4 सदस्यों के बीच सुरक्षित बातचीत के लिए ‘सिग्नल’ ऐप का एक विशेष समूह बनाया था। विस्फोट से ठीक पहले उमर एक मस्जिद में गया था और वहां लगभग दस मिनट तक रुका रहा। इसके बाद वह कार लेकर लाल किले की दिशा में रवाना हुआ। शाम लगभग सात बजे, जब सड़क पर भारी ट्रैफिक था, तभी कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ भी चपेट में आ गईं। इस भीषण विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है।
शीर्ष सूत्रों ने वार्ता से कहा कि दिल्ली कार विस्फोट के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत मिले हैं, जिसको जानकर देशवासियों में आक्रोश फैला हुआ है। डॉ. मुज़म्मिल और अन्य संदिग्धों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर विस्फोट के साथ पाकिस्तान का संबंध जुड़ रहा है। सूत्र ने कहा कि इन संपर्कों का संबंध मौदुद्दीन औरंगजेब आलम से हो सकता है, जिसे अम्मार अल्वी के नाम से भी जाना जाता है। Delhi Blast Updates















