वीडियो वायरल होने पर चोर ने वापस लौटाया बाइक

Abohar-crime

ओट सेंटर के बाहर से किया था चोरी

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
अबोहर। अबोहर के नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ का मोटरसाइकिल चोरी (Abohar crime) करने वाले चोर की वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद चोर शर्मिंदगी महसूस करते हुए चोरी किया मोटरसाइकिल अस्पताल के गेट के बाहर खड़ा कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गांव खुब्बन निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल के ओट सेंटर में कार्यरत है। उसने अपना बाईक 5 मई की सुबह ओट सेंटर के बाहर खड़ा किया था। दोपहर को जब वह ड्यूटी खत्म होने पर बाहर आया तो देखा कि उसका बाईक वहां से गायब था।

उसने आसपास स्टाफ से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जब उन्होंने अस्पताल की पार्किंग के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पाया कि एक नकाबपोश युवक उसका बाईक तेज गति से ले जा रहा था और पार्किंग वालों ने भी उसे इसलिए नहीं रोका क्योंंकि उसके बाइक पर स्टाफ का स्टिकर लगा हुआ था। घटना की सूचना उन्होंंने पुलिस को दी। चोर की सीसीटवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को चोर द्वारा वापिस अस्पताल के लक्कड़ मंडी वाले गेट के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा किया और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:– जय बजरंग बली के नारों के बीच मोदी ने किया बेंगलुरु में दूसरे दिन का विशाल रोड शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here