नगर योजनाकार विभाग ने लोहारू क्षेत्र के मौजा अकबरपुर में अवैध निर्माण को तोड़ा

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

जेसीबी मशीन से 10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी से फै्रसिंग, कच्चा रोड़ व डिमार्केशन को तोड़ा | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त महावीर कौशिक (Mahavir Kaushik) ने कहा कि जिलावासी अवैध कालोनियों में प्लॉट ना खरीदें और जिला में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। उन्होंने बताया कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा जिला भिवानी नियंत्रित लोहारू क्षेत्र में मौजा अकबरपुर में 10 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से जेसीबी मशीन द्वारा फ्रैसिंग, कच्चे रोड़ व डिमार्केशन को तोड़ा गया। Bhiwani News

उपायुक्त ने बताया कि अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत विभाग द्वारा जिला के लोहारू क्षेत्र के मौजा अकबरपुर में अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया। जिला भिवानी नियंत्रित क्षेत्र मौजा अकबरपुर में 10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में फ्रेसिंग, कच्चा रोड व डीर्माकशेन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि सरकार के निदेर्शानुसार अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी अनुमति किसी को नहीं है। Bhiwani News

इस दौरान जिला नगर योजनाकार द्वारा लोगों को समझाया गया कि आम जन अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आयें व अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदे तथा शहरी क्षेत्र, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडकों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निमार्ण कार्य न करें तथा वैद्य निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना सुनिश्चित करें। नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने काअभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:– Patwari List: कैथल के 46 तो जींद के 12 भ्रष्ट पटवारियों के नाम लिस्ट में