हिसार की ट्रेडिशनल योगा (पुरुष) टीम ने अभाविवि योगा चैम्पियनशिप में कब्जाया गोल्ड

Hisar News
गुजविप्रौवि की ट्रेडिशनल योगा टीम अखिल भारतीय विश्वविद्यालय योगा चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद।

हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की ट्रेडिशनल योगा (पुरुष) टीम ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय योगा चैंपियनशिप (All India University Yoga Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर तक वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज, पल्लवराम परिसर, चेन्नई में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के 44 शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। Hisar News

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी टीम को बधाई दी। खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष अग्रवाल व खेल निदेशक डॉ. एस.बी. लुथरा ने बताया कि टीम में अर्जुन परमार, अरनव, अनिकेत, मेहतब, भावेश सैनी, दीपक (सुभाष चंद्र), दीपक (महाबीर सिंह) और अमित कुमार शामिल थे। टीम मैनेजर बसंत कुमार व अमित कुमार रहे। Hisar News