सावधान ! घर खड़ी कार का कट रहा चालान, जानिए क्या है माजरा?

Rewari News

रेवाड़ी में मालिक के घर खड़ी कार का गुरुग्राम में कटा चालान

  • मोबाइल पर मैसेज आने पर प्रोफेसर को पता चला

रेवाड़ी। (सच कहूँ न्यूज) ट्रैफिक विभाग की एक लापरवाही उजागर हो रही है। रेवाड़ी निवासी एक प्रोफेसर की कार जो कि कई दिनों से (Rewari News) घर में खड़ी हुई है, लेकिन फिर भी उसका चालान गुरुग्राम के हाइप्रोफाइल इलाके एमजी रोड पर कट गया। चालान भी ऐसा कि प्रोफेसर भी जानकार दंग रह गया। बता दें कि चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में काटा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोफेसर के मोबाइल पर एक मैसेज चालान कटने का आया। मैसेज आने के बाद तुरंत ही प्रोफेसर ने इससे संबंधित शिकायत ई-मेल के जरिए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर और रेवाड़ी एसपी को भेजी है। बता दें कि कुछ दिन पहले सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट की दिल्ली में खड़ी कार का रेवाड़ी में चालान कट गया था। जिसके बाद कसौला थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।

मैसेज के जरिए मिली चालान की सूचना

शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित गुरुटेक सोसाइटी के रहने वाले आनंद प्रकाश ने बताया कि वह शहर के सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर है। पिछल्ले काफी समय से उनकी कार सोसाइटी में उनके घर खड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल की रात को उनके पास कार का चालान कटने का मैसेज आया। मैसेज में आए लिंक के जरिए चालान की कॉपी डाउनलोड की तो पाया कि 15 अप्रैल की रात करीब 11 बजे गुरुग्राम के एमजी रोड पर उनका चालान काटा गया है। काटे गए चालान में नाम भी किसी अन्य व्यक्ति का दिखाया गया और कारण शराब पीकर वाहन चलाना दशार्या गया था, लेकिन जुमार्ना की राशि चालान में नहीं दी गई है।

ई-मेल के जरिए भेजी गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर व रेवाड़ी एसपी को शिकायत

प्रोफेसर आनंद प्रकाश ने बताया कि वह कॉलेज आने-जाने के लिए स्कूटी का प्रयोग करते हैं। उनकी कार लंबे समय से उनके आवास पर खड़ी हुई है। कार घर में खड़ी होने के बावजूद उनकी कार का चालान गुरुग्राम में कैसे कटा इस बारे में उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है। उन्हें किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का फर्जी तरीके से प्रयोग करने का अंदेशा है। प्रोफेसर आनंद प्रकाश ने सोमवार को मामले की शिकायत ई-मेल के जरिए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर व रेवाड़ी एसपी को भेजी है।

डिप्टी कमांडेंट भी हो चुके हैं ऐसी घटना के शिकार

कुछ दिन पहले इसी तरह की घटना रेवाड़ी के रहने वाले डिप्टी कमांडेंट के साथ हुई थी। वह लंबे समय से दिल्ली में रहते आ रहे हैं। उनकी कार भी दिल्ली में उनका बेटा चला रहा था, जबकि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कसौला थाना एरिया में चालान हो गया। (Rewari News) बाद में पता चला कि उनका रजिस्ट्रेशन नंबर किसी स्विफ्ट कार पर लगा हुआ था, जिसके बाद डिप्टी कमांडेंट ने कसौला थाना पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।