
UN Humanitarian Response: संयुक्त राष्ट्र। तूफान मेलिसा से कैरेबियाई क्षेत्र में हुई व्यापक तबाही के बाद संयुक्त राष्ट्र और उसके मानवीय साझेदार देशों ने तेजी से राहत कार्यों को गति दी है। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय समन्वय इकाई ने बताया कि जमेका, क्यूबा और हैती सहित कई देशों में बड़ी संख्या में लोग तूफान से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं और तत्काल सहायता की आवश्यकता बनी हुई है। Caribbean Cyclone Impact
आपातकालीन राहत समन्वयन के लिए नियुक्त वरिष्ठ संयुक्त राष्ट्र अधिकारी टॉम फ़्लेचर ने कहा कि संकट की घड़ी में वैश्विक सहयोग ही प्रभावित समुदायों के लिए वास्तविक सहारा साबित होता है। उन्होंने बताया कि क्यूबा के पूर्वी हिस्सों में तूफान ने भारी क्षति पहुंचाई है, जिससे सड़कों, दूरसंचार और परिवहन नेटवर्क पर गंभीर असर पड़ा है। कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह टूट जाने से बचाव दलों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से एक व्यापक राहत योजना तैयार की जा रही
संयुक्त राष्ट्र की ओर से एक व्यापक राहत योजना तैयार की जा रही है, जिसके लिए विशेषज्ञ टीमें मौके पर भेजी गई हैं। लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्रीय कार्यालय भी प्रभावित देशों की सहायता में सक्रिय है। जमेका में स्थानीय प्रशासन राहत अभियान का नेतृत्व कर रहा है और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां प्रारंभिक जरूरतों के आकलन में सहयोग दे रही हैं। राहत कार्यों में खाद्य एवं कृषि संगठन, यूनिसेफ, यूएनएफपीए और अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन भी जुड़े हुए हैं।
हैती में, जहां पहले से ही अस्थिरता और हिंसा की स्थिति बनी हुई थी, तूफान ने हालात को और जटिल कर दिया है। यहां संयुक्त राष्ट्र टीमें सरकार के साथ मिलकर आश्रय, भोजन, दवाइयाँ और नकद सहायता उपलब्ध कराने में जुटी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मेलिसा को हाल के वर्षों में कैरेबियाई क्षेत्र से टकराने वाले सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक माना जा रहा है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, इस तूफान ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है और व्यापक विनाश छोड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने प्रभावित देशों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। Caribbean Cyclone Impact














