रंगदारी प्रकरण की जांच किसी और थाना पुलिस से कराने की मांग

Kairana News
Kairana News: रंगदारी प्रकरण की जांच किसी और थाना पुलिस से कराने की मांग

पीड़ित व्यापारी ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर दिया प्रार्थना-पत्र, कैराना पुलिस की निष्पक्षता पर जताई आशंका

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पीड़ित व्यापारी ने रंगदारी प्रकरण की जांच किसी और थाने की पुलिस से कराने की मांग की है। उसने कैराना पुलिस की निष्पक्षता पर आशंका व्यक्त की है। मामले के सम्बंध में एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह को प्रार्थना-पत्र दिया गया है। Kairana News

शुक्रवार को कस्बा के मोहल्ला आलकलां बेगमपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी तनवीर चौहान अन्य व्यापारियों के साथ में एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर उसने एसपी को एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि उसने रंगदारी मांगे जाने से सम्बंधित एक अभियोग कैराना कोतवाली पर दर्ज कराया था। आरोप है कि कैराना पुलिस इस मुकदमें की विवेचना मनोयोग से नही कर रही है।

पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई दबिश नही दी है और न ही मामले से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने का कोई प्रयास किया है। व्यापारी का कहना है कि उसे कैराना पुलिस की जांच से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नही है। ऐसी दशा में मामले की विवेचना अन्यत्र थाने की पुलिस से कराया जाना जरूरी है। पीड़ित व्यापारी ने न्यायहित के मद्देनजर प्रकरण की जांच किसी अन्य थाना पुलिस को ट्रांसफर करने मांग की है।

यह है मामला..

विगत मंगलवार को मोहल्ला आलकलां निवासी तनवीर चौहान ने कस्बे के कई व्यापारियों के साथ में शामली पहुंचकर एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह को शिकायती-पत्र दिया था, जिसमें बताया था कि वह कस्बे के मुख्य बाजार बेगमपुरा में स्थित अपने मकान के सामने बेकरी की दुकान व कपड़े का शोरूम चलाता आ रहा है। आरोप है कि कुछ लोग पिछले कई माह से उससे रंगदारी मांग रहे है। Kairana News

वहीं, एसपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कैराना पुलिस को मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे, जिस पर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला आलकलां निवासी पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने व धमकी देने का अभियोग पंजीकृत करके जांच कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस ने व्यापारी को नोटिस जारी करके रंगदारी मांगे जाने के सम्बंध में एविडेंस उपलब्ध कराने को कहा था। बाद में पुलिस ने भी जांच के दौरान रंगदारी मांगे जाने से सम्बंधित कोई साक्ष्य नही मिलने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें:– बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, पिता-पुत्र की हत्या