ताजेवाला से नैनावाली जाने वाले कच्चे रास्ते को ग्राम पंचायत ने बंद करवाया

Yamunanagar News
Yamunanagar News: ताजेवाला से नैनावाली जाने वाले कच्चे रास्ते को ग्राम पंचायत ने बंद करवाया

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: ताजेवाला से नैनावाली जाने वाले कच्चे रास्ते को ग्राम पंचायत ताजेवाला ने बंद करवा दिया है। अवैध खनिज परिवहन के लिए लंबे समय से यह रास्ता उपयोग किया जा रहा था। पंचायत से लगातार लोग शिकायत कर रहे थे। इसके साथ ही प्रशासन को इसकी शिकायतें जा रही थी। इसी के चलते ताजेवाला पंचायत ने इस रास्ते को बंद करवा दिया है। इससे संबधित एक प्रस्ताव बीडीपीओ प्रतापनगर को दिया गया है। पंचायत द्वारा निजी व पंचायती जमीन में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन करने की शिकायत सीएम को भी दी गई है। Yamunanagar News

हथिनीकुंड बैराज के साथ सटे गावं ताजेवाला से एक रास्ता नैनावाली होते हुए भूड़कलां आता है यहां से यह रास्ता मांडेवाला,कोलीवाला, बल्लेवाला क्रशर जोन में जाता है। ताजेवाला यमुना नदी के साथ प्राइवेट लैंड पर होने वाले अवैध खनन सामग्री को क्रशर जोन तक पहुंचाने का सुगम रास्ता है, जो पंचायती, जंगल व हाइडिल की जमीन से गुजरता है जिस पर दिन भर अवैध खनिज सामग्री से भरे वाहन निकलते है। Yamunanagar News

बीडीपीओ कार्यालय द्वारा पहले एक दो बार यहां पर लोहे के एंगल आदि लगाकर रास्ते को बंद करने का प्रयास किया गया, मगर खनन चोरों ने आस-पास की हाइडिल की जमीन या अन्य जगह से रास्ता बना लिया। जिसके बाद से लगातार यह रास्ता चल रहा है। सारा दिन यहां पर अवैध खनिज सामग्री से भरे डंपर व ट्रैक्टर-ट्रालियां गुजरती है। इस रास्ते के साथ लगती प्राइवेट जमीनों को इतना गहरा खोदा गया है कि उसकी गहराई आस-पास की नहरों से भी गहरी हो चुकी है। वैसे अवैध खनन को रोकने का काम खनन विभाग व एनफोर्समेंट ब्यूरो का है। मगर इस रास्ते पर किसी विभाग का स्टाफ आकर वाहनों को चेक नहीं करता है।

लेकिन अब ताजेवाला पंचायत ने इस रास्ते को बंद कराने का एक प्रस्ताव डालकर बीडीपीओ को सौंपा है इसके साथ ही इस रास्ते पर लोहे के एंगल लगाकर उसे बंद करवा दिया गया है। इससे पूर्व पंचायत ने कई बार प्रशासन से भी इस रास्ते को बंद करवाने की मांग की थी। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– टीबी हारेगा देश जीतेगा – डॉक्टर जितेंद्र कुमार