मोहम्मदपुर राई के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ खोला मोर्चा

Kairana News
Kairana News: मोहम्मदपुर राई के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ खोला मोर्चा

दर्जनों महिला एवं पुरुष राशन उपभोक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर किया प्रदर्शन

  • राशन विक्रेता पर अंगूठा लगवाकर राशन न दिए जाने का लगाया आरोप, एसडीएम को सौंपा शिकायती-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Ration Depot News: खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई के ग्रामीणों ने राशन विक्रेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दर्जनों महिला एवं पुरुष राशन उपभोक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपा है। उन्होंने राशन डीलर पर अंगूठा लगवाकर राशन न दिए जाने का आरोप लगाया है। बुधवार को खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई के दर्जनों महिला एवं पुरुष ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को शिकायती-पत्र सौंपा। Kairana News

बताया कि वह गांव के राशन डीलर के पास अपना राशन लेने के लिए पहुंचे थे, जिस पर डीलर ने मशीन में अंगूठे लगवाकर उन्हें पर्ची थमा दी। लेकिन राशन नही दिया। आरोप है कि जब उन्होंने राशन देने को कहा तो डीलर ने उन्हें धमकाकर मौके से भगा दिया। कहा कि जब उसकी मर्जी होगी तब राशन दिया जाएगा। आरोप है कि पिछले महीने भी राशन डीलर ने ऐसा ही व्यवहार किया था, जिसके सम्बन्ध में तहसील पर शिकायती-पत्र दिया गया था।

पीड़ित राशन उपभोक्ताओं ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर आरोपी राशन डीलर के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है। इस दौरान इब्राहिम, अहसान, फरीद, महबूब, फरजाना, हनीफ, नफीसा, मेहरबान, इस्लाम, शमशीदा, बलकीशा, अफसाना आदि मौजूद रहे। वहीं, प्रधानपति शहजाद अली का कहना है कि राशन डीलर के खिलाफ विगत 26 जुलाई को भी ग्रामीणों के द्वारा शिकायती-पत्र दिया गया था, लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। उधर, मामले के सम्बंध में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उनसे संपर्क नही हो सका। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय