
Ghaggar Water Level Update: मूनक (सच कहूँ/मोहन सिंह)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, मूनक में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार घग्गर नदी में बढ़ रहे पानी के स्तर को देखते हुए बांध पर काम कर रहे मनरेगा मजदूरों और अन्य लोगों, प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए लंगर और चाय का प्रबंध कर मानवता भलाई का फर्ज निभा रहे हैं और लोहे की तारों के जाल बनाने के लिए कई दर्जनों की संख्या में सेवादार लगे हुए हैं। Ghaggar Water Level
सेवादारों को लोहे की तारें प्रशासन की तरफ से मुहैया करवाई गई हैं, जो जाल बनने के बाद जब कहीं भी घग्गर नदी में दरार पड़ती है, तो वहां जाल में मिट्टी के थैले भरकर लगाए जाते हैं और पानी के बहाव को रोकने में सहायक होते हैं। वहीं सेवादार जगदीश इन्सां, जगदीश राय इन्सां ने बताया कि ब्लॉक मूणक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार सुबह से ही जाल बनाने में लगे हुए हैं और बहनों की तरफ से लंगर बनाने की सेवा की जा रही है। घग्गर नदी के बांध पर काम कर रहे लोगों के लिए चाय, लंगर का प्रबंध भी किया गया है। इस मौके विभिन्न गांवों से सेवादार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। Ghaggar Water Level