134-ए के तहत दाखिलों की राह होगी आसान

rule134A sachkahoon

बीपीएल व ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों के शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन करें क्लेम : कंवर पाल

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। 134ए के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को दाखिला लेने में दिक्कत नहीं आएगी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि बीपीएल व ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों के शुल्क की प्रतिपूर्ति हेतु यदि किसी कारणवश कोई निजी विद्यालय अभी तक ऑनलाइन क्लेम नहीं कर पाया है तो उनके लिए विभाग द्वारा पोर्टल पुन: खोल दिया गया है। इसके अलावा, वर्तमान सत्र 2021-22 में दी जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में भी 200 रुपये का इजाफा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के नियम 134-ए के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में दूसरी से आठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बीपीएल, ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों के शुल्क की प्रतिपूर्ति विद्यालयों को प्रदेश सरकार के द्वारा की जाती है।

क्लेम तेजी भेजें अधिकारी

कंवर पाल ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस संबंध में अपने अधिकार-क्षेत्र में आने वाले निजी विद्यालयों के क्लेम शीघ्रता से भिजवाएं ताकि पुष्टि उपरांत उनके शुल्क की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा शीघ्रातिशीघ्र की जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे विद्यालय भी हैं, जिनके पुराने क्लेम वर्ष 2015-16 से लंबित हैं। उनके लिए विभाग द्वारा अलग पोर्टल तैयार कराया जा रहा है और ऐसे केस विभाग द्वारा शीघ्र ही मांगे जाएंगे।

अभिभावक की आय संबंधित शिकायत जिला स्तरीय कमेटी में दें

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को अभिभावकों की वार्षिक आय के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे कि यदि किसी भी अभिभावक की आय के संबंध में किसी प्रकार का संशय है तो संबंधित विद्यालय इस बारे में जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष अपनी शिकायत रख सकता है। यह कमेटी तीन दिन के अंदर-अंदर ऐसी शिकायतों का निपटान करेगी और यदि कमेटी द्वारा पारित योग्य दाखिले के केस में कोई विद्यालय बच्चे को दाखिला नहीं देता है तो उस विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाई

उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से पांचवीं तक प्रतिपूर्ति राशि ग्रामीण क्षेत्र में 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की गई है। वहीं शहरी क्षेत्र में प्रतिपूर्ति राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये की गई है। इसके अलावा, कक्षा छठी से आठवीं तक ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिपूर्ति राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये तथा शहरी क्षेत्र में 700 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये की गई है। प्रवेश की तिथि को भी 7 जनवरी से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here