मौसम हुआ खास, भीषण गर्मी में मॉनसून का अहसास

Haryana Ka Mausam
हरियाणा के अगले तीन दिन का मौसम जारी

सिरसा में झमाझम बरसात, मौसम हुआ सुहावना

सिरसा, (राजेंद्र हाडा)। भीषण गर्मी के मौसम में (Sirsa Weather) जहां तेज लू चलती थी, धरती, जंतु-जगत तपता था वहीं ऐसे तपते दिनों में बरसात होती रहे और सर्दी जैसे नजारे देखने को मिलें तो मानो भगवान की कृपा दृष्टि सीधी उसके जीवों पर पड़ रही है। जी हाँ, जहां मई महीने की भीषण गर्मी के चलते इंसान ही नहीं बल्कि जीव-जंतु और पशु-पक्षी भी तड़प रहे हों, ऐसे में बरसात हो जाए तो नजारा ही कुछ और हो जाता है।

यह भी पढ़ें:– संगरिया में ओलावृष्टि फुल, मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

गुरुवार की शाम को मौसम ने ऐसी करवट ली कि सिरसा (Sirsa) में शिमला की ठंडक का अहसास करवा दिया। जिधर देखो, उधर मोर एवं अन्य पक्षियों की मधुर कलरव ध्वनि वातावरण में मधुरता घोल रही थी। भीषण गर्मी में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। ऐसा आज ही नहीं वरन कुछ दिनों से लगातार हो रहा है। जिधर भी नजर जाये उधर ही चारों तरफ पानी ही पानी और उसकी सोंधी सोंधी खुशबू मन को मदमस्त कर रही थी। साथ में बादलों की गर्जन और पक्षियों के इतराने और शरारत वातावरण में और अधिक मिठास घोल रही थी। बरसात इतनी कि सड़क पर आवगमन रुक सा गया और पानी की बूँदे गिरकर बुलबुले बना रही थी।

बरसात के कारण भरी गर्मी में जहां कूलर बंद हुए वहीं गर्मागरम पकौड़ी, कचोरी और चाय का आंनद अलग ही एहसास कराने लगे। चारों तरफ लोग यही बातें कर रहे थे कि मस्त मौसम हो गया। ऐसा लगने लगा मानो कश्मीर और शिमला यहीं पर आ गया है। बरसात का पानी पीकर पौधे भी मानों हँसते नजर आ रहे थे, वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान स्प्ष्ट नजर आ रही थी। आमजन के साथ-साथ पशु, पक्षी, पौधे और किसान भगवान का मानो बार-बार धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर रहे हों। हर तरफ खाने-पीने की बातें और ऊपर वाले का आभार।