Weather: बारिश ने फिर बरपाया कहर! गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान, 24 मार्च तक मौसम विभाग का अलर्ट

चंडीगढ़। पंजाब में मौसम ने फिर कहर बरपाया है। पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद सोमवार की दोपहर हुई ओलावृष्टि, बारिश और तेज हवाओं ने खेतों में खड़ी रबड़ की फसल को चौपट कर दिया है। पटियाला और मोगा समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि की खबर है।

इन इलाकों में गेहूं की फसल को और नुकसान होने की आशंका है। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से खेत पानी में डूब गए हैं और तेज हवा के कारण खड़ी फसल भी गिर गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में 21 और 22 मार्च को हल्की बारिश और 23 और 24 मार्च को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।