खुशखबरी: अब सैकड़ों गांवों को मिलेगा स्वच्छ पानी व किसान सींचेंगे गेहूं के खेत

Jakhal News
Jakhal News: खुशखबरी: अब सैकड़ों गांवों को मिलेगा स्वच्छ पानी व किसान सींचेंगे गेहूं के खेत

फतेहाबाद/जाखल (विनोद शर्मा/तरसेम सिंह)। Jakhal News: हरियाणा जल संसाधन एवम जल संसाधन विभाग की ओर से पिछले 20 दिनों से 66 करोड़ रुपए की लागत से बड़े पैमाने पर निर्माण व मुरम्मत कार्य करवाया जा रहा था। जो भाखड़ा नहर के अन्दर तल का कार्य पूरा कर लिया गया है। आज नहर में लंबे समय बाद दोबारा पानी प्रवाहित होने जा रहा है। नहर के बंद रहने के दौरान फतेहाबाद, सिरसा, मानसा जिले के काफी जलघर सुख गए थे। वहीं किसानों को गेहूं की फसल सींचने के लिए भी ट्यूब्वेलों का सहारा लेना पड़ा। विभाग की टीमों और ठेकेदारों ने मंगलवार तक अंतिम चरण के कार्यों को पूरा करने के बाद सीमेंट कंक्रीट को सूखने के लिए छोड़ दिया गया। अब बुधवार को भाखड़ा नहर में फिर से 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। नहर में पानी आने से सैकड़ों गांवों के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलेगा वहीं गेहूं की सिंचाई के लिए भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। Jakhal News

सिंचाई विभाग इस परियोजना के अनुसार बलियावाला हैड की 0 बुर्जी से लेकर चांदपुरा हेड तक बुर्जी 67500 तक लगभग 22 कि.मी. लंबे हिस्से को मजबूत करने के लिए विभाग ने बड़े स्तर का कंक्रीटकरण प्रोजैक्ट शुरू किया था। विभाग ने इस कार्य के लिए 28 कंपनियों और 33 ठेकेदारों को जिम्मेदारी सौंपी थी। पुराने समय में नहर के दोनों किनारे बड़ी टाइल ईंटों से बने हुए थे, लेकिन कई स्थानों पर ईंटें टूटने और बहने लगी थीं। इससे पानी रिसकर खेतों में पहुंच रहा था, नहर की क्षमता घट रही थी और हर साल मुरम्मत की जरूरत पड़ती थी। इसी समस्या को देखते हुए विभाग ने इस बार नहर को पूरी तरह कंक्रीट युक्त बनाने का फैसला लिया। अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 1960 में बनी भाखड़ा नहर पर इतना बड़ा और व्यापक कंक्रीटकरण पहली बार किया है।

बुधवार सुबह तक पूरा सिस्टम सुचारू रूप से बहाल: ढींगड़ा

इस बारे जानकारी देते हुए एक्सियन श्याम लाल ढींगड़ा ने बताया कि पहले यह काम 26 नवंबर तक पूरा करना था। लेकिन काम में देरी का बड़ा कारण नहर में जमा पानी, कीचड़, झाड़-फूस और भारी गंदगी रही, जिसे हटाने में ठेकेदारों को कई दिन लग गए। इस वजह से विभाग को ठेकेदारों को कुछ अतिरिक्त समय 30 नवंबर तक देना पड़ा। अब बुधवार सुबह से पानी छोड़ दिया जाएगा और नहर पूरी तरह चालू हो जाएगी। बाकी ऊपर किनारो पर बर्म बनाने का कार्य अभी ठेकेदारी करते रहेंगे। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Weather: घर से निकले से पहले मौसम विभाग की ये चेतावनी जरूर पढ़ लेना, फिर ना कहना कि बताया नहीं…पंजाब सबसे ठंडा प्रदेश