वर्कशॉप मालिक-मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। रिपेयर करवाने के लिए वर्कशॉप में खड़ी की गई कार के मालिक से सहमति लिए बगैर कार के इंजन में से पार्ट्स निकालकर दूसरी गाड़ी में लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शहर के व्यापारी की ओर से वर्कशॉप मालिक व मैनेजर के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में पदम जैन (59) पुत्र अर्जुनराम जैन निवासी धानमण्डी, जंक्शन ने बताया कि उसकी कार हुण्डई क्रेटा नम्बर आरजे 31 सीसी 2542 का हनुमानगढ़ में जंक्शन-टाउन रोड पर एक्सीडेंट हो गया था। Hanumangarh News
रिपेयर के लिए उसकी गाड़ी पारस हुण्डई वर्कशॉप, इण्डस्ट्रीयल एरिया, जंक्शन में दी हुई थी। उसकी गाड़ी की रिपेयर के लिए आवश्यक पार्ट्स वर्कशॉप में नहीं होने का कहकर उसकी गाड़ी की पूरी रिपेयर वर्कशॉप मालिक की ओर से नहीं की गई। इसलिए हुण्डई वर्कशॉप के प्रबंधंक की ओर से उसकी गाड़ी पारस हुण्डई वर्कशॉप में ही खड़ी रखी गई। 16 अगस्त को उसके पास गाड़ी नम्बर आरजे 31 सीसी 1805 के मालिक निसार का फोन आया। निसार ने कहा कि आपकी गाड़ी के इंजन में से इन्जेक्टर (पार्ट) को खोल कर मेरी गाड़ी में लगा दिया गया है, क्या उनसे इस बात की सहमति ली गई है। तब उसने कहा कि उससे किसी प्रकार की सहमति नहीं ली गई।
सूचना मिलने पर वह अपनी गाड़ी को सम्भालने के लिए अपने पुत्र दीपांशु जैन के साथ पारस हुण्डई वर्कशॉप, इण्डस्ट्रीयल एरिया, जंक्शन में पहुंचा। अपनी गाड़ी को सम्भाला तो पाया कि उसकी गाड़ी का इंजन बिना किसी कारण के खोला हुआ है तथा उसमें से कई पार्ट्स निकाले हुए हैं। उसकी गाड़ी के इंजन के चारों इन्जेक्टर इंजन के साथ नहीं हैं। जबकि उसकी गाड़ी के इन्जेक्टर को किसी भी प्रकार से खोलने की कोई आवश्यकता नहीं थी फिर भी अन्य पार्ट्स के साथ इन्जेक्टर बिना किसी कारण के खोल लिए गए।
उसने इस संबंध में वर्कशॉप के बॉडी पार्ट्स मैनेजर नवजोत सिंह से बात की तो उसने कहा कि उनके मालिक पारस जैन जो हुण्डई वर्कशॉप को सम्भालते हैं, उनके कहने से निकाले हैं और दूसरी गाड़ी में लगा दिए हैं, आपकी गाड़ी से जो पार्ट्स उन्होंने निकाला है वो वे किसी दूसरी कार का निकाल कर लगा देंगे। नवजोत सिंह ने यह भी कहा कि उनके मालिक पारस जैन पुत्र कमल जैन निवासी सिविल लाइन, जंक्शन व हर्ष जैन पुत्र नरेश जैन निवासी पारस हुण्डई, श्रीगंगानगर-पदमपुर बाइपास, श्रीगंगानगर अक्सर गाड़ियों के पार्ट्स निकलवाकर दूसरी गाड़ी में लगवा देते हैं। नवजोत ने पारस जैन से फोन पर बात करवाई।
पारस जैन ने यह माना कि उसने उसकी गाड़ी से पार्ट्स निकलवाकर दूसरी गाडी में लगवा दिए। साथ ही कहा कि वे उसकी कार में और पार्ट्स लगवा देंगे। इस पर उसने कहा कि इससे तो उसकी कार की ऑरिजनल्टी खत्म हो जाएगी तथा इंजन की वेल्यु कम हो जाएगी। तब पारस जैन ने कहा कि वे उसको इसका क्लेम दिलवा देंगे। साथ ही कहा कि वे तो ऐसे ही करते हैं, वर्कशॉप व कम्पनी चलाने के लिए ऐसा करना पड़ता है। मुकदमे की जांच एएसआई कृष्ण सारस्वत कर रहे हैं। Hanumangarh News
मां-बेटी से मारपीट, काटकर नहर में फेंकने की दी धमकी