हमसे जुड़े

Follow us

14.9 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home खेल वर्ष हमारा नह...

    वर्ष हमारा नहीं रहा लेकिन अब आत्मसम्मान के लिए लड़ना होगा: धोनी

    IPL

    शारजाह (एजेंसी)। मुंबई इंडियंस से 10 विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निराशा के साथ कहा कि यह वर्ष हमारा नहीं है और अब हमें यह देखने की जरूरत है कि चूक कहां पर हुई है। शुक्रवार को मैच हारने के बाद निराश धोनी ने कहा, ‘इससे (हार से) दुख होता है। आपको यह देखने की जरूरत है कि गलती कहां हो रही है। यह वर्ष हमारा नहीं है। इस वर्ष केवल एक या दो मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। यह उतना मायने नहीं रखता कि आप दस विकेट से हार रहे हैं या आठ विकेट से।

    यह भी पढ़े : – मैं अब स्वस्थ हो रहा हूंः कपिल देव

    हार से सभी खिलाड़ी दुखी है लेकिन वे अपनी तरफ से जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चीजें हमेशा हमारे अनुसार नहीं चलतीं। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले तीन मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएं। मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी सही नहीं रही। अंबाटी रायडू चोटिल हो गये और शेष बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाये और हम सिर्फ बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाते रहे। हम जब भी शुरूआत अच्छी नहीं कर पाते हैं तो मध्य क्रम के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती हैं।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।