
HTET Admit Card: भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए आयोजित करवाई जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए पात्र अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की बैवसाईट से अपने पंजीकरण संख्या व मोबाईल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इस आश्य की जानकारी देते हुए बोर्ड के सैकेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रदेश के 673 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के संचालन के दौरान 220 उडनदस्तों का गठन भी किया गया है। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता से निपटने के लिए एक व्हाट्सअप नंबर के साथ ही बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए गए है। ताकि किसी भी प्रकार की पेपर लीक व अन्य अनियमित्ता पाए जाने पर इसकी शिकायत सीधे तौर पर शिक्षा बोर्ड से किया जा सकें।
बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में दो घंटे 10 मिनट पहले पहुंचकर मैटल डिटेक्टर से तलाशी के बाद बायोमैट्रिक व अंगूठे के निशान के साथ ही डाटा कैप्चर करवाना होगा। इस सारी प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के डाटा में मिस मैच है तो एआई उसे तुरंत पकड़ लेगा। ऐसे में एक परीक्षार्थी के स्थान पर प्रोक्सी परीक्षा देने वालों को रोका जा सकेंगा। इसके साथ ही किसी प्रकार की अनियमित्ता के लिए व्हाट्सअप नंबर-8814040349 पर अनियमित्ता की शिकायत प्रूफ सहित व्हाट्सअप की जा सकेंगी।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पीजीटी लेवल-3 की पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई को 3 से साढ़े 5 बजे तक तथा उससे अगले दिन 31 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। 31 जुलाई को ही सांयकालीन पारी में 3 से साढ़े 5 बजे तक पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में छात्र-छात्राओं को रंगीन प्रिंट आऊट राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लाना होगा। किसी भी प्रकार की अंगूठी, चैन, बाली, हार, लटकन, धातु की कोई वस्तु इसके साथ ही इलेक्ट्रोनिक उपकरण मोबाईल फोन, पेजर, ब्ल्यूटूथ, ईयर फोन, कैलकुलेर, कोरा या मुद्रित कागज लेकर आने की अनुमति अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नहीं रहेंगी।