कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Crime News: कस्बे के मोहल्ला खैलकलां ईदगाह निवासी दर्जनों लोगों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर दबंगता करने व बदमाशी का रौब झाड़ने का आरोप लगाया है। मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। कस्बे के मोहल्ला खैलकलां ईदगाह निवासी शहजाद, मुस्तकीम, हारुण, गुलजार, वसीम, समीर, रिजवान, शौकीन, समीर, नफीस, राकिब, कादिर आदि दर्जनों लोगो ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि मोहल्ले के एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में करीब आठ मुकदमें दर्ज है। उक्त व्यक्ति बदमाश व दबंग किस्म का है।
वह मोहल्ले के लोगो को दबंगता दिखाता है और उनके ऊपर बदमाशी का रौब झाड़ता है। आरोप है कि यदि कोई व्यक्ति विरोध करता है तो वह अंजाम भुगतने की धमकी देता है। आरोपी के भय से मोहल्ले के लोग भयभीत है। पत्र में आरोपी में विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। वहीं, कस्बे की इमाम गेट चौकी प्रभारी एसआई गौरव चौहान का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच करके अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– IndiGo: फिर आई मेडे कॉल, इंडिगो फ्लाईट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग