Sonipat Murder: युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, पिटाई की मोबाइल से वीडियो भी बनाई

Sirsa News
Murder: नशेड़ी पति ने की पत्नी की हत्या

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़) । सोनीपत के सेक्टर 12 में झाड़ियों में एक युवक को कुछ युवकों ने लाठियों से पीटा तथा उसकी पिटाई करते हुए मोबाइल से वीडियो भी बनाई। मारपीट करने के कारण युवक की मौत हो गई। इस मामले में मृतक युवक के चाचा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल लाया गया है। Sonipat Murder

पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत में कबीरपुर के रहने वाले दीपक ने बताया कि उसका भतीजा आशु उर्फ मोहित निवासी गांव कबीरपुर 2-3 दिन घूमने के लिए निकला था। कुछ युवकों ने उसकी सेक्टर 12 में बेरहमी के साथ लाठी डंडों से पिटाई की। इस दौरान उसकी वीडियो भी बनाई गई। परिजनों के अनुसार वीडियो में कई युवक हैं, जिनमें से एक का नाम भी उन्होंने पुलिस को बताया है। मोहित परिजनों को घायलावस्था में मिला था।

परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया था। बुधवार सुबह मोहित उर्फ आशु की मौत हो गई। इसके बाद हत्या की सूचना सेक्टर 27 थाना पुलिस को दी गई। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लाया गया। सेक्टर 27 पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सवित कुमार ने बताया कि पता चला है कि युवक नशे का आदि था। उसकी हत्या के पीछे क्या कारण रहे हैं, इसकी गहनता से जांच कर आरोपियों गिरफ्तार को गिरफ्तार किया जाएगा। Sonipat Murder

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here