डेढ़ दर्जन गुरुद्वारों, मंदिरों और गौशालाओं में चोरी, पुलिस के प्रयास नाकाफी

Sri Ganganagar News
अनेक स्थानों पर चोरी करने वाले युवक सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए।

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar News) जिले के लालगढ़ जाटान और सादुलशहर तथा हनुमानगढ़ जिले में साथ लगते पीलीबंगा व सदर थाना क्षेत्रों के गांवों एवं कस्बों में बीते एक महीने में लगभग डेढ़ दर्जन गुरुद्वारों, मंदिरों और गौशालाओं में चोरी की वारदातें हुई हैं। अनेक स्थानों पर चोरी करने वाले युवक सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए हैं। एक चोर की शक्ल तो बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है। फिर भी उक्त चारों थानों की पुलिस के हाथ खाली हैं। दूसरी तरफ लगातार वारदातें जारी हैं।

बीती रात अभी हनुमानगढ़ जिले के रोड़ांवाली गांव में एक मंदिर में चोरी हो जाने की सूचना मिली है। सादुलशहर थाना क्षेत्र में धौला चक और बुधसिंहवाला में 7-8 जून की रात को दो गुरुद्वारों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। इसी इलाके के गांव लालबाई के गुरुद्वारा में भी मई के अंतिम सप्ताह में चोरी हो गई थी। छापांवाली गांव के मंदिर में भी चोरी की घटना हो चुकी है। विगत 3 जून की रात को कालवासिया में भी चोरी हुई। लालगढ़ जाटान, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्रों में बीते एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन मंदिरों, गुरुद्वारों और तथा गौशालाओं में चोरी की घटनाएं हुई हैंऋ चोर सिर्फ चढ़ावा चोरी करने के लिए दान पात्रों को ही तोड़ते हैं।इसके अलावा किसी वस्तु को हाथ नहीं लगाते।

धोलाचक और बुधसिंहवाला में गुरद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) में चोर साफ दिखाई दिए हैं। धोला चक गुरुद्वारा से गोलक तोड़कर चोर लगभग 60 हजार का चढ़ावा ले गए।वहीं बुधसिंहवाला के गुरुद्वारा साहब से भी गोलक तोड़ने पर चोरों के हाथ करीब 22 हजार 500 रुपए का चढ़ावा लगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बलकरणसिंह (62) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बलकरणसिंह ने बताया कि 8 जून को सुबह 4 बजे उठी लक्खासिंह गुरुद्वारा में आया तो मेन गेट का ताला और अंदर गोलक का ताला टूटा हुआ था।

सामान बिखरा पड़ा था। गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया तो उसमें रात्रि 12:50 बजे दो युवक दरबार हाल में आते दिखाई दिए। फिर एक युवक बाहर चला गया। दरबार हाल में दूसरे युवक ने गोलक को तोड़ दिया। इस घटना से पहले गांव में अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा में तीन युवक मोटरसाइकिल पर गलियों में चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए हैं। गुरुद्वारा में चोरी के समय तीसरा कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा रहा। दूसरा युवक दरबार हॉल के बाहर निगरानी करता रहा।अंदर घुसे युवक ने गोलक को तोड़ा। लगभग इसी तरह धौला चक के गुरुद्वारा की घटना को अंजाम दिया गया है। (Sri Ganganagar News)

यह भी पढ़ें:– रेत के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लगाया जाम