निर्माणधीन बस अड्डे पर हुई चोरी

Abohar News
निर्माणधीन बस अड्डे पर हुई चोरी

ठेकेदार ने कहा, हजारों रुपयों का नुक्सान हो गया

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय बस स्टेंड के जीर्णोद्धार के बाद इसका विधिवत रुप से अभी उद्घाटन हुआ भी नहीं कि चोरों ने निर्माणाधीन बस स्टेंड से पानी वाली मोटर और रगड़ाई की जाने वाली मशीन चोरी कर ली। इसके अलावा भी कुछ अन्य सामान बस स्टेंड से चोरी हुआ है। Abohar News

इस बारे में जानकारी देते हुए बस स्टैंड के ठेकेदार हेमराज बत्रा ने बताया कि गत रात्रि चोरों ने बस स्टैंड की डाऊनसिलिंग में लगी करीब 250 फुट तार, पानी की मोटर, फ्रेम और रगड़ाई की जाने वाली मशीन की पाईप चुरा ले गए। जिससे बत्रा ने कहा कि उनका हजारों रुपयों का नुक्सान हो गया। यहां सुरक्षा के कडे इंतजाम होने चाहिए, ताकि भविष्य में चोरी ना हो। उधर, दूसरी तरफ बस स्टैंड के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के कारण भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

ड्राईवरों, यात्रियों और आम पब्लिक से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि अभी यहां बस स्टैंड शिफ्ट नहीं करना चाहिए था, क्योंकि कार्य अभी अधूरा पड़ा है। ना तो यात्रियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए शौचालय की भी समस्या आ रही है। आज भी लोगों को बाहर शौचालय करते हुए देखा गया। बस स्टैंड के अंदर सुविधा पूरी न होने के कारण लोगों को परेशानी पेश आ रही है। Abohar News

वहीं इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी मंगत वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए यहां आज ही चौकीदार तैनात कर दिया जाएगा। भविष्य में ऐसी नौबत नहीं आएगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– छात्राओं ने जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखाया दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here