सरकारी अधिकारियों के जींस टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी

Faridkot News
फरीदकोट जिले के सभी सरकारी दफ्तर में जींस और टीशर्ट पहनकर आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। फरीदकोट जिले के सभी सरकारी दफ्तर में जींस और टीशर्ट (Jeans and T-Shirt) पहनकर आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले डीसी द्वारा सभी विभागों के प्रमुखों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। फरीदकोट में सरकारी अधिकारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लग गई है। अब सभी को फॉर्मल कपड़ों में ऑफिस आना होगा। जिले के डीसी विनीत कुमार ने यह आदेश जारी किया है।

डीसी ने आदेश जारी कर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के जींस टी शर्ट पहन कर दफ्तरों में आने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है और सभी को फार्मल ड्रेस में आने की हिदायतें दी है। डीसी की तरफ से जारी आदेश में लिखा गया है कि आम तौर पर देखने को मिल रहा है कि कई अधिकारी व कर्मचारी दफ्तरों में जींस टी शर्ट आदि पहन कर आते है। यह प्रथा ठीक नहीं है। ऐसा पहरावा लोगों पर अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ता। ऐसे भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दफ्तर में फॉर्मल ड्रेस ही पहन कर आना चाहिए। डीसी ने जिले के समूह विभाग के मुखियों को आदेश की प्रतिलिपि भेजकर अपने अधीन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायतों से अवगत करवाने और इसका पालन करवाने के आदेश दिए हैं। Faridkot News

यह भी पढ़ें:– बच्चे से मारपीट करने वाला टीचर निलंबित