खुले पड़े नाले दे रहे बड़े हादसे को न्यौता

Hanumangarh News
Hanumangarh News: खुले पड़े नाले दे रहे बड़े हादसे को न्यौता

नगर परिषद नहीं दे रही ध्यान, गोवंश व वाहन चालक भुगत रहे खामियाजा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh News: जंक्शन शहरी क्षेत्र में खुले पड़े नालों से भविष्य में बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। आए दिन इन नालों में वाहन चालक व निराश्रित गोवंश गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन नगर परिषद अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने नगर परिषद आयुक्त का ध्यान इस गंभीर विषय की तरफ आकर्षित करवाया है। Hanumangarh News

बहल ने बुधवार को नगर परिषद की ओर से वार्ड संख्या एक और 51 से 60 के नागरिकों के लिए पीली चक्की पास स्थित सामुदायिक केन्द्र में लगाए गए आवेदन शिविर में प्रभारी को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंप जंक्शन शहरी क्षेत्र में खुले पड़े नालों पर फेरो कवर लगवाने की मांग की। सुशील बहल के अनुसार जंक्शन में चूना फाटक के पास, अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के सामने, सिटी थाना के पास, चक ज्वालासिंहवाला रोड सहित कई अन्य जगहों पर खुले पड़े नाले मवेशियों और मानव के लिए खतरे का कारण बने हुए हैं। चूना फाटक के पास बना नाला पूर्व में सिंचाई विभाग की ओर से सिंचाई कॉलोनी में पानी के लिए उपयोग में लिया जाता था।

अब इसका उपयोग नगर परिषद कर रही है। मुख्य मार्ग होने के कारण शहर का सारा ट्रैफिक इसी मार्ग से होकर गुजरता है। कई जगह नगर परिषद की ओर से नए नालों का निर्माण तो कर दिया गया पर उन पर अभी तक फेरो कवर नहीं रखे गए हैं। इससे प्रतिदिन निराश्रित गोवंश और दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं और भविष्य में भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। बहल के अनुसार उन्होंने कई बार अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत करवाया लेकिन बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे लगता है विभाग इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है और किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई हादसा घटित न हो, इसके मद्देनजर जंक्शन में खुले पड़े नालों पर जल्द फेरो कवर लगवाए जाएं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– ‘आत्मविश्वास के साथ अपने होम ग्राउंड की ओर; जयपुर पिंक पैंथर्स के नितिन कुमार का गोल्डन रेड जीत के बाद बयान’