सिख संगत ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Rajasthan Railway News: हनुमानगढ़। क्षेत्र की सिख संगत ने रेलवे प्रशासन से हनुमानगढ़ से चण्डीगढ़ होते हुए सरहिन्द तक रेलगाड़ी (Hanumangarh to Sirhind via Chandigarh) चलाने व पटना साहिब व हनुमानगढ़ के बीच रेलगाड़ी चलाने की मांग की है। इस संबंध में गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के डीआरएम के नाम हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व वार्ड पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया व रामसिंह सिद्धू ने बताया कि हनुमानगढ़ क्षेत्र सिख-पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र है। Hanumangarh News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सिख पंजाबी संगत का सम्मान करते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को नमन करने के लिए 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे भारत में मान्यता दी गई है। सिख संगत की मांग है कि शहीदी स्थल सरहिन्द से चण्डीगढ़ तक होते हुए हनुमानगढ़ तक गाड़ी चलाई जाए। साथ ही गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थल पटना साहिब तक ट्रेन का संचालन हनुमानगढ़ से किया जाए। इस मौके पर गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह के मुख्य सेवादार बाबा जोगासिंह व जग्गासिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News















