‘गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करें प्रदेश सरकार’

Kairana News
Kairana News: 'गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल करें प्रदेश सरकार'

विकास खण्ड कार्यालय पर पहुंचे भारतीय किसान संघ शामली उत्तर-प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन-पत्र बीडीओ कैराना को सौंपा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: भारतीय किसान संघ शामली उत्तर-प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन-पत्र बीडीओ कैराना को सौंपा है। Kairana News

मंगलवार को भारतीय किसान संघ शामली उत्तर-प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित विकास खण्ड कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन-पत्र बीडीओ कैराना बृजेश कुमार गुप्ता को सौंपा। बताया कि नकली कीटनाशक, बीज व खाद वितरण व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्था से खरीफ और आने वाले रबी सीजन में बार-बार होने वाली परेशानियों से प्रदेशभर का किसान त्रस्त हो चुका है। Kairana News

प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण फसल के समय खाद वितरण व्यवस्था में खामियों के चलते पूरे प्रदेश के किसानों में नाराजगी का माहौल है। भारी वर्षा के चलते प्रदेश के कई जनपदों में किसानों को फसलों एवं पशुओं की भारी हानि हुई है। निराश्रित पशुओं की समस्या से भी प्रदेश का किसान परेशान है। इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाना अति आवश्यक है। इसके अलावा, आगामी गन्ना पेराई सत्र को समय पर आरम्भ कराने, गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल करके पर्ची पर अंकित करने तथा नहर की नालियों की मरम्मत कराकर सिंचाई व्यवस्था को सुचारू कराए जाने की भी मांग की गई है।

ज्ञापन-पत्र में मांगे पूरी न होने पर संगठन के बैनर तले प्रदेश व्यापी आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर दीपक चौहान जगनपुर, धीरेंद्र सिंह, प्रदीप मुखिया, राहुल तोमर, रूपेश कण्डेला, नरेंद्र तीतरवाडा, सुरेन्द्र, सचिन, सतीश, दीपक, सूर्यप्रताप, मनीष, योगेश, अंकुर, शुभम, लोमिश आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पंजाब में हरियाणा राज्य के मुकाबले अधिक मुआवजा दिए जाने के सवाल पर बोली श्रुति चौधरी