पूरा परिवार जिसे एक साथ पढ सके ऐसा अखबार है सच कहूँ : विधायक

Sachkahoon

बोले : सच कहूँ की मुहिम का होगा पूरे देश में असर

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/ देवीलाल बारना)। शाहाबाद के विधायक व हरियाणा शुगरफैड के चेयरमैन रामकरण काला ने कहा है कि दैनिक सच कहूँ एक ऐसा अखबार है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है। इस अखबार में न तो कभी अश्लीलता होती है और न ही झूठ। सच कहूँ समाज को सच का आईना दिखाने का कार्य कर रहा है। रामकरण काला शनिवार को जिले के ब्लॉक धुराला के नामचर्चा घर में दैनिक सच कहूँ की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर सच कहूँ कुरुक्षेत्र के ब्यूरो प्रमुख देवीलाल बारना, जोगिंद्र सिंह, ठाठ सिंह व मनजीत मलिक ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान देवीलाल बारना ने सच कहूँ की 20 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। विधायक रामकरण काला ने स्वयं पेड़ पर पक्षियों के लिए सकोरे बांधकर व उनमें पानी व दाना डालकर मुहिम की शुरूआत की। वहीं सच कहूँ के पाठकों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर पक्षियों के लिए दाने व पानी के इंतजाम हेतु सकोरे रखे व दाना-पानी का प्रबंध किया। चेयरमैन रामकरण काला ने सच कहूँ की 20वीं वर्षगांठ की सभी पाठकों को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने इस समाचार पत्र को शुरू कर समाज को सच का आईना दिखाया है।

पूरे देश में सच कहूँ द्वारा मुहिम चलाई गई

उन्होंने कहा कि सच कहूँ की वर्षगांठ पर जिस प्रकार से मैनेजमेंट द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए दाने व पानी के इंतजाम की मुहिम चलाई गई है। लाजमी ही इस मुहिम का असर पूरे देश में होगा। गर्मी के कारण अनेकों पशु-पक्षियों की जान चली जाती है। किसी बेजुबान की जान न जाए इसके लिए पूरे देश में सच कहूँ द्वारा मुहिम चलाई गई है, जोकि काबिले तारीफ है। वहीं डेरा सच्चा सौदा राजनैतिक विंग के सदस्य जोगिंद्र सिंह ने कहा कि वे दैनिक सच कहूँ के शुरू होने से लेकर पाठक हैं। आज तक उन्हें इस अखबार में रति भर भी झूठ व अश्लीलता दिखाई नहीं दी है। उन्होंने मैनेजमेंट, पत्रकारों व पाठकों को वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सच कहूँ और ज्यादा उन्नति करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here