Bhai Dooj: भैयादूज पर चरमराई परिवहन व्यवस्था, बसों का रहा टोटा

Kairana News
Kairana News: भैयादूज पर चरमराई परिवहन व्यवस्था, बसों का रहा टोटा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Bhai Dooj: भैयादूज के पर्व पर कैराना में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इस दौरान कस्बे के विभिन्न स्टॉपेज पर बहनों के घर जा रहे भाइयों को घंटों खड़े रहकर बसों की प्रतीक्षा करनी पड़ी। भैयादूज के पर्व पर बड़ी संख्या में भाई अपनी बहनों के यहां उपहार आदि लेकर जाते हैं। भैयादूज के मद्देनजर परिवहन निगम ने प्रदेशभर में पर्याप्त संख्या में बसें चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन कैराना में विभाग की योजना धरातल पर कहीं नजर नही आई। Kairana News

गुरुवार सुबह से ही कस्बे के विभिन्न बस स्टॉपेज पर यात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी, लेकिन नगर में बसों की किल्लत ने यात्रियों के लिए कोढ़ में खाज का काम किया। कस्बे के कांधला तिराहे के पर बहनों के यहां भैयादूज लेकर जा रहे भाइयों को घंटों तक सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ा। बसे उपलब्ध न होने के कारण उन्हें अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए जीप, थ्री-व्हीलर, पिकअप आदि में मजबूरन सफर करना पड़ा। बदहाल परिवहन व्यवस्था के चलते यात्रियों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Ring Road: दुबई सा चमकेगा हरियाणा का यह जिला! इन गांव के किसानों पर होगी धन वर्षा