कांवड़ यात्रा के चलते पूरी तरह प्रभावित रहा तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस
- डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, मौके पर पहुंची मात्र 13 शिकायतें, चार निस्तारित
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कांवड़ यात्रा के चलते तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पूरी तरह फरियादियों का टोटा दिखाई दिया। इस दौरान डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मात्र 13 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। क्षेत्र से गुजर रहे शिवभक्त कांवड़िए आगामी 23 जुलाई तक अपने गंतव्यों पर पहुंचकर शिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। वहीं, शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पूरी तरह प्रभावित नजर आया। डीएम अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने कार्यक्रम में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित मात्र 13 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का ही मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। Kairana News
जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। साथ ही, शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान एसपी शामली रामसेवक गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना धर्मेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सतीश कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Badminton: भारत बैडमिंटन एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में