हसनपुर में युवती का जलता शव मिलनें से मचा हड़कंप

crime
  • हसनपुर-संभल मार्ग पर काशीराम कालोनी के नजदीक सड़क किनारे मिला शव
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

अमरोहा (कपिल कुमार)। अमरोहा जनपद के कोतवाली हसनपुर नगर (Amroha news) में युवती का जलता शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवती के जलते शव के पास पेट्रोल की बोतल भी बरामद हुई है।

बता दें कि गुरुवार की सुबह हसनपुर-संभल मार्ग पर स्थित काशीराम कॉलोनी मार्ग के पास सुबह करीब आठ बजे कॉलोनी वासी रोजमर्रा के काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि हसनपुर-संभल मार्ग पर काशीराम कॉलोनी के पास एक युवती का शव जल रहा था। यह देख उन्होंने इसकी सूचना लोगों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं,घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को शव के पास से पेट्रोल से भरी एक बोतल भी बरामद हुई है। युवती का चेहरा एवं उसका शरीर पूरी तरह जलाया गया है।

क्या है मामला

वहीं,आशंका जताई जा रही है की युवती की हत्या कर शव को यहां लाकर जलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही,फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। कॉलोनीवासी कमल ने बताया कि हमारे बच्चे स्कूल को जा रहे थे। हमारे भांजे की कॉपी घर पर रह गई थी। हमारे बहनोई शिशु मंदिर में कॉपी देने जा रहे थे।

इस दौरान उन्होंने देखा कि कोई शव जल रहा है। वह तुरंत थाने चले गए। जैसे ही मैं शव के पास पहुंचा तो देखा कि शव जल रहा है। इस दौरान मैंने लोगों के साथ उस पर मिट्टी डालकर आग बुझाई ‌। यह मामला करीब 8 बजे का है। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वही प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि इसी युवती का जला हुआ शव मिला है। शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here