आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए रविवार को होगी जंग

IPL Media

मुम्बई (एजेंसी)। रविवार को आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए बोली लगने जा रही है, जिसके तहत अगले पांच वर्षों 2023-27 के लिए प्रसारण अधिकार दिया जाएगा। 2017 में स्टार ने 2.55 बिलियन डॉलर में आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग राइट अपने नाम किया था जोकि क्रिकेट के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा करार था। पांच वर्षों बाद आईपीएल अब दस टीमों वाले टूनार्मेंट में तब्दील हो चुका है। कब है ई-आक्शन: आईपीएल ने पहली बार ई-आक्शन के जरिए बोली की प्रक्रिया को संचालित किए जाने का निर्णय लिया है।

यह आगामी रविवार 12 जून की सुबह 11 बजे से मुंबई में शुरू होगी। हालांकि इसकी कोई अंतिम तिथि नहीं है और आईपीएल ने अगले दिन (दिनों) के लिए नीलामी की प्रक्रिया का विकल्प खुला रखा है। जब तक बोलियां समाप्त नहीं हो जातीं तब नीलामी की प्रक्रिया जारी रहेगी।

ई-आक्शन क्या है:एक ई-आक्शन में, कंपनियों द्वारा एक आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से बोलियां दायर की जाती हैं। एक बंद बोली नीलामी प्रक्रिया के विपरीत, जिसे आईपीएल ने 2017 में ई-नीलामी में अपनाया था, संभावित कंपनियां प्रतियोगियों के बाहर होने तक वृद्धिशील बोलियां दाखिल करती हैं।

किस अवधि तक के लिए मिलेगा प्रसारण का अधिकार: प्रसारण का अधिकार अगले पांच वर्षों के लिए है। प्रसारण अधिकार जीतने वाली कंपनी के पास आईपीएल के 2023 से 2027 संस्करण तक के लिए प्रसारण का अधिकार होगा।

कुल कितने पैकेज हैं:

कुल चार पैकेज हैं, ए, बी, सी और डी। ए में भारतीय उपमहाद्वीप क्षेत्र में टीवी प्रसारण का अधिकार शामिल है। पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप डिजिटल राइट्स हैं। पैकेज सी में केवल भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्लेआॅफ सहित मैचों के एक विशेष डिजिटल अधिकार शामिल है। पैकेज डी, जिसमें टीवी और डिजिटल दोनों के लिए शेष विश्व के अधिकार शामिल हैं, को दो उप-श्रेणियों में विभाजित किया गया है: संयुक्त आरओडब्ल्यू या पांच अलग-अलग क्षेत्र।

पैकेज सी में कौन से मैच शामिल हैं:

पैकेज सी में ‘स्पेशल पैकेज’ मैच शामिल हैं। इस पैकेज को लेकर आईपीएल ने कहा है कि यह सीजन में मैचों की कुल संख्या के आधार पर अलग-अलग होगा। यदि आईपीएल में 74 मैच शामिल हैं (जैसे आईपीएल 2022), तो विशेष पैकेज में 18 मैच होंगे। यदि एक सीजन में 74 से अधिक मैच होते हैं, तो स्पेशल पैकेज मैच प्रत्येक अतिरिक्त 10 मैचों के लिए दो चरणों में बढ़ेंगे। लिहाजा एक सीजन में यदि 84 मैच होते हैं, तो स्पेशल पैकेज में 20 मैच होंगे और अगर टूर्नामेंट में 94 मैच हैं तो स्पेशल पैकेज में 22 मैच होंगे। आईपीएल ने यह भी बताया है कि यदि सीजन में 74 से कम मैच होते हैं, तो विशेष पैकेज में खेलों की संख्या आनुपातिक रूप से निर्धारित की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here