IMD Alert: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Imd Alert
IMD Alert: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

अब तक हुई कम बरसात से किसानों की चिंता बढ़ी

नई दिल्ली/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। IMD Alert: मानसून ट्रफ दक्षिण की तरफ बने रहने से हरियाणा व पंजाब में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है, जो आगामी दिनों में भी जारी रह सकती है। लेकिन भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र से जारी हुए मौसम बुलेटिन के अनुसार आगामी 3 दिनों तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में भी बारिश के आसार बंद रहे हैं। इस दौरान कहीं भारी तो कहीं मध्यम व हल्की बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान बदल छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं हवा में आद्रता की मात्रा ज्यादा होने के कारण ह्यूमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है। वजह से ही रात्रि का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है। IMD Alert

हरियाणा व पंजाब में रात्रि का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जो इस मौसम में सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुनेल,झालावाड़ में 60 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के बापिनी,जोधपुर में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 32.0 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। आगामी 3 दिनों में भी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

हरियाणा में 36 फीसदी कम हुई बारिश | IMD Alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार 1 जून से लेकर 20 जुलाई के दौरान हरियाणा राज्य में 94.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश 147.5 मिलीमीटर से अब तक 36 फीसदी कम हुई है। मानसून के प्रवेश 1 जुलाई से अब तक राज्य के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के किसी मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा दक्षिण से अब सामान्य स्तिथि उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना है।

इससे हरियाणा राज्य में बारिश की गतिविधियां 21 जुलाई देर रात्रि के बाद बढ़ने की संभावना है। हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 22 जुलाई से 24 जुलाई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस दौरान बीच बीच में बादल छाए रहने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए दिन के तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है। IMD Alert

यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here