मौजपुर धाम बुधरवाली में रविवार को होगी राम-नाम की वर्षा

धूमधाम से मनाएगी राजस्थान की साध-संगत

सादुल शहर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान की साध-संगत रविवार को पावन एमएसजी भंडारा हर्षोल्लास से मनाएगी। 19 मार्च दिन रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मौजपुर धाम बुधरवाली में होने वाले पावन भंडारे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। 85 मैम्बर बलजीत सिंह इन्सां ने बताया कि भंडारे की नामचर्चा मौजपुर धाम बुधरवाली डेरा के परिसर में सुबह 11 बजे प्रारंभ शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पावन भंडारे को लेकर सभी समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं।

यह भी पढ़ें:– बच्चों को अश्लीलता से दूर रखने की, माता पिता को Saint Dr. MSG ने दी टिप्स

85 मैंबर रणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे की व्यवस्थाओं के मद्देनजर चिकित्सा, एंबुलेंस, जल, कैंटीन, बिजली, पंडाल, स्क्रीन व लंगर समिति के सेवादार आज दिन भर सेवा कार्य में जुटे रहे। 85 मैम्बर दिलराज इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे को लेकर डेरा सच्चा सौदा परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और पूरे आश्रम को भव्य रूप से सजाया गया है। गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को 25 मार्च 1973 को परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम (गुरुमंत्र) प्राप्त हुआ था। इस पूरे माह को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एमएसजी माह के रूप में मानवता भलाई के 156 कार्य करके मना रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here