Weather Update: वीकेंड पर होगा बारिश-तूफान का वार! हरियाणा-पंजाब, यूपी राजस्थान वाले रहें तैयार!

Weather Update
Weather Update: वीकेंड पर होगा बारिश-तूफान का वार! हरियाणा-पंजाब, यूपी राजस्थान वाले रहें तैयार!

Weather Update:  हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से दक्षिण में पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ अब संपूर्ण उत्तर भारत में भी एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। भारत मौसम विभाग व स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस वीकेंड पर देश की राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा,पंजाब चंडीगढ़,राजस्थान,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में बारिश होगी।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। तेलंगाना,दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इसी प्रकारदक्षिण मध्य प्रदेश और दक्षिण व तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगह भारी बौछारें गिरने के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत,अंडमान-निकोबार,गुजरात, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, रायलसीमा, तमिलनाडु और लक्षद्वी में हल्की बारिश होने की संभावना है। मुख्य बरसात का केंद्र अभी बंगाल की खाड़ी से आंध्र-ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से अगले 1-2 दिनों में तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण-गोवा में सबसे ज्यादा बारिश होगी।

दिल्ली में बारिश का सालाना औसत पार | Weather Update

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग और पालम वेधशालाओं में केवल 1 मिलीमीटर बूंदाबांदी हुई, जबकि रिज, पुसा और नजफगढ़ में 8 से 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। नोएडा, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली में सामान्यत औसतन 226.8 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल 1 से 18 अगस्त के बीच ही 259.7 मिमीमीटर बारिश हो चुकी है। यह पिछले 12 साल में दूसरी सबसे अधिक है। 2013 में सफदरजंग पर 321.4 मिमीमीटर और 2024 में 390.9 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। अभी आधा महीना बाकी है, ऐसे में यह रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 22 अगस्त तक मानसूनी ट्रफ दिल्ली से दक्षिण में बनी रहेगी, जिससे बारिश हल्की और छिटपुट रहेगी। लेकिन 23-24 अगस्त को बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम राजस्थान होते हुए उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा और मानसूनी ट्रफ दिल्ली के करीब आ जाएग उस समय राजधानी और आसपास के इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।