सरसा सच कहूँ/सुनील वर्मा । हजारों नेत्र रोगियों के लिए शुक्रवार का दिन सुकून भरा रहा। डेरा सच्चा सौदा में शुरू हुए आंखों के नि:शुल्क कैंप में देश के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विशेष तौर पर कैंप में शिरकत करते हुए पूरी लग्न और इंसानियत की भावना के साथ मरीजों की जांच की। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 34वां याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप शुक्रवार को शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सरसा में विधिवत रूप से शुरू हो गया।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि हानि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लगाए गए इस कैंप का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति के सदस्यों, शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे नेत्र रोग विशेषज्ञों तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों द्वारा अरदास के साथ किया गया। शुभारंभ के बाद ही महिलाओं और पुरुषों के लिए बनाए गए अलग-अलग वार्डों में आँखों की जांच का कार्य शुरू हो गया। कैंप में मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां व चश्में भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कैंप का लाभ उठाने के लिए जहां विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में मरीज पहुंचे हैं वहीं देश के विभिन्न राज्यों से नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक कुल 4792 मरीजों का रजिस्टेÑशन हो चुका था, जिनमें 1952 पुरूष तो 2840 महिला मरीज शामिल थीं। इन सभी 4792 मरीजों की आँखों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। इसके साथ ही 566 मरीजों को नि:शुल्क चश्में दिए गए और 1280 मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इस दौरान 33 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं।















