Help De By DSS: अनूठे हैं ये मददगार, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

PET Help Desk
अनूठे हैं ये मददगार, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

Help De By DSS: गाजियाबाद(सच कहूं /रविंद्र सिंह)। रविवार यानी दूसरे दिन भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों ने पीईटी परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क लगाकर उनका सही मार्गदर्शन किया। परीक्षार्थियों के लिए ग्रीन एस के सेवादार फरिश्ता  साबित हुए। क्योंकि उन्हें भटकना नहीं पड़ा और समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने में काफी मदद मिली। उन्होंने परीक्षार्थियों का सही मार्गदर्शन कर उनका समय और पैसा दोनों बचाने का सराहनीय कार्य किया। PET Help De

पीईटी परीक्षार्थियों के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सराहनीय सेवा | PET Help De

दूर-दराज से गाजियाबाद जनपद में पीईटी परीक्षा (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) देने आए अभ्यर्थियों के लिए डेरा अनुयायियों ने बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क लगाकर उनको परीक्षा केंद्र तक जाने की पूरी जानकारी प्रदान करके उन अभ्यर्थियों का सही मार्गदर्शन किया। इतना ही नहीं स्टॉल पर पानी की भी भरपूर व्यवस्था की गई थी। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक  पात्रता परीक्षा (पीईटी) के रूप में आयोजित की जाती है।

जिले में पीईटी परीक्षा दो पालियों में हुई

रविवार को जिले में पीईटी परीक्षा दो पालियों में हुई। सुबह 10 बजे और शाम की पाली में 3 बजे शुरू हुई । दूर दराज से आए परीक्षा केंद्रों के साथ और लोकेशन  से अनभिज्ञ अभ्यर्थियों का सही मार्गदर्शन कर समय  और पैसे की बचत कराने के लिए  शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग और सैकड़ों स्थानीय डेरा अनुयायियों ने जनपद गाजियाबाद के  पुराने रेलवे स्टेशन  और बस अड्डों पर  हेल्प डेस्क लगाई। डेरा अनुयायियों के इस प्रयास की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के अलावा आने-जाने वाले राहगीर भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते नजर आए। कई राहगीर तो कह रहे थे कि डेरा सच्चा सौदा के ये सेवादार बहुत ही अनूठे हैं जो कहीं भी, किसी की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने पहुंच जाते हैं। जिला प्रशासन के अलावा परीक्षार्थियों के लिए डेरा अनुयायियों का यह अच्छा और सराहनीय प्रयास रहा।

इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर  85 मेंबर रश्मि इन्सां, अतर सिंह इन्सां, डॉ मदन लाल इन्सां, नेहा मित्तल इन्सां, रीता इन्सां, प्रति इन्सां, रिंकू गर्ग इन्सां और साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर जवाहर कोहली इन्सां, विनोद इन्सां, बिजेंद्र  इन्सां, अमित  इन्सां, केशराज इन्सां, सुरेंद्र पाल इन्सां, साहिल  इन्सां और गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर  रजनी इन्सां, सुमन इन्सां, सागर इन्सां, देवेंद्र इन्सां, श्रीवास्तव  इन्सां  आदि  दर्जनों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग  के सेवादार इस सेवा कार्य के दौरान हेल्प डेस्क पर मौजूद रहे। PET Help De

यह भी पढ़ें:– Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश में टकराई दो ट्रेनें, 11 की दर्दनाक मौत, बचाव राहत कार्य जारी