Narendra Modi Bihar visit: मोदी रोड शो को लेकर बंद रहेंगे ये रास्ते! अपना रुट देख लें!

Bihar News
Narendra Modi Bihar visit: मोदी रोड शो को लेकर बंद रहेंगे ये रास्ते! अपना रुट देख लें!

Narendra Modi Bihar visit: पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को प्रस्तावित पटना दौरे और रोड शो (PM Modi’s road show) के मद्देनज़र जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में यातायात व्यवस्था में विशेष परिवर्तन लागू किए हैं। सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध रहेगा। Bihar News

पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन

पटना के ट्रैफिक अधीक्षक अपराजित लोहान ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर के विभिन्न हिस्सों में मार्ग परिवर्तन और नो-एंट्री व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान आमजन से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। Bihar News

विशेष रूप से पटना एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे शाम 4 बजे से पूर्व ही हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान कर लें। इसके बाद निर्धारित तीन बिंदुओं पर तैनात पुलिस एस्कॉर्ट वाहनों की सहायता से ही एयरपोर्ट पहुँचना संभव होगा।

प्रधानमंत्री का रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होकर डुमरा चौकी, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय तक जाएगा। इस पूरे मार्ग पर सख्त सुरक्षा बंदोबस्त और यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

प्रमुख मार्गों की स्थिति निम्नलिखित रहेगी: | Bihar News

फुलवारीशरीफ से एयरपोर्ट तक की सड़कें शाम 4 बजे के बाद पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी। यात्री वैकल्पिक मार्ग जगदेव पथ का उपयोग करें।

उत्तर की ओर जाने वाले वाहन अशियाना-दीघा रोड की ओर मोड़े जाएंगे।

डुमरा चौकी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।

केवल टिकटधारी यात्री ही चितकोहरा गोलंबर मार्ग से एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे। अन्य नागरिकों को हार्डिंग रोड का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

इनकम टैक्स गोलंबर पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

गांधी मैदान या रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोग आर ब्लॉक मार्ग से यात्रा करें।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा पार्किंग के विशेष क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं, जहाँ रोड शो में भाग लेने वाले नागरिक अपने वाहनों को खड़ा कर सकेंगे। भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं और वालंटियर समूहों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंत में पटना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शाम 4 से 8 बजे के बीच आवश्यक न हो तो यात्रा न करें, और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सहयोग करें, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था दोनों सुनिश्चित की जा सकें। Bihar News

Lightning Struck: राजौरी में गिरी आसमानी बिजली, 100 से ज़्यादा जीवों की मौत बनी!