Women World Cup Cricket: रोमांचक मुकाबलों के साथ तय हुई विश्व कप सेमीफाइनल की टीमें, ये टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल

नई दिल्ली। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। प्रारंभिक दौर के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं, जिनमें प्रत्येक टीम ने राउंड-रॉबिन प्रारूप के अंतर्गत सात-सात मैच खेले। अब टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। Women World Cup Cricket

पहले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से, जबकि दूसरे में इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी। पहले चरण के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट की एकमात्र अपराजित टीम रही है। उसने अपने सात में से छह मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

कब और कहाँ होगा फ़ाइनल? | Women World Cup Cricket

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फ़ाइनल रविवार, 2 नवम्बर 2025 को खेला जाएगा। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित होगा, जो 60,000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाला भव्य स्टेडियम है। फ़ाइनल मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी, जबकि टॉस 2:30 बजे कराया जाएगा।

यदि किसी कारणवश निर्धारित दिन पर पूरा मैच नहीं हो पाता है, तो आईसीसी ने इसके लिए 3 नवम्बर (सोमवार) को रिज़र्व डे निर्धारित किया है। भारत में दर्शक यह रोमांचक मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। वहीं, डिजिटल दर्शकों के लिए इसका सीधा प्रसारण जियोसिनेमा और डिज़्नी+हॉटस्टार प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध रहेगा।