विशेष बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
World Disability Day 2025: हनुमानगढ़। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री खुशाल दास विशेष शिक्षा विद्यालय में विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रजवल्लन कर किया। सोमवार को पहले दिन आंतरिक क्रीड़ा का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत चम्मच दौड़, चित्रकला, व्हील चेयर, बास्केटबॉल, कप में बॉल डालना और रिब्बन आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं। Hanumangarh News
इसी श्रृंखला में मंगलवार को बाह्य खेल प्रतियोगिताएं, जिनमें 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार को विशेष बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से होगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबुलाल जुनेजा ने कहा कि संस्था विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है। विशेष विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम सोलंकी ने बताया कि श्री खुशाल दास विशेष शिक्षा विद्यालय में वर्तमान में 153 विशेष बच्चे अध्यनरत हैं। इन्हें शिक्षा और आवागमन की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। Hanumangarh News















