हिसार के इन सेवादारों ने दिया इंसानियत की सेवा में महान योगदान

Hisar News
हिसार के इन सेवादारों ने दिया इंसानियत की सेवा में महान योगदान

आपात स्थिति में मरीजों की जान बचाने पहुंचे सेवादार

Blood Donation: हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने एक बार फिर सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। विभिन्न अस्पतालों में आपात स्थिति में उपचाराधीन मरीजों को रक्त की आवश्यकता होने पर सूचना मिलते ही सेवादार पवन मिढा इन्सां ने तुरंत टीम को सक्रिय किया। वेद इन्सां व अमन इन्सां ने सर्वेश हेल्थ सिटी में रक्तदान किया, जबकि गौरव छाबड़ा इन्सां, सागर छाबड़ा इन्सां, नवीन ठक्कर इन्सां और अनु इन्सां ने बापू मघर सिंह जी ब्लड बैंक, सरसा जाकर रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की। इन छह सेवादारों के समय पर किए रक्तदान से मरीजों के उपचार में तत्काल मदद मिली। सेवादारों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से वे सदैव मानवता की सेवा में तत्पर रहेंगे और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर पल तैयार हैं। Hisar News

हांसी ब्लॉक के सेवादार सुरजीत इन्सां ने किया रक्तदान

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा की मानवता भलाई मुहिमों से प्रेरित होकर हांसी ब्लॉक के सेवादार सुरजीत इन्सां ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीज को जीवनदान दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए रक्तदान किया है, और यही सबसे बड़ा मानव धर्म है। सेवादार सुरजीत इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से वह नियमित रूप से समाजसेवा से जुड़े कार्यों में भाग लेते हैं। Hisar News