वारदात को अंजाम देने से पहले खाई एसी की ठंडी हवा,
हनुमानगढ़। जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ताले तोड़कर सूने मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने चांदी के आभूषण, नकदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान मकान में लगे एसी चलाकर ठंडी हवा का आनंद भी लिया। वारदात के समय मकान मालकिन अपने बेटे के पास चित्तौड़गढ़ गई हुई थी। पड़ोसियों ने मकान में लाइट जलती देखी तो चोरी की वारदात का पता चला। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार विमला देवी (60) पत्नी हरबंश लाल गर्ग निवासी मकान नम्बर 03/03, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 28 जुलाई को वह अपने पुत्र सन्दीप गर्ग जो चित्तौड़गढ़ में नौकरी करता है, के पास मिलने के लिए अपने मकान को ताला लगाकर चली गई। चार अगस्त को उसके पड़ोसी दीपक सिंगला ने उसके भाई के पुत्र जीवन गोयल निवासी सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन को कॉल कर सूचना दी कि उसकी बुआ के घर के अन्दर लाइटें जल रही है।
आकर मकान संभाल लो। इस पर उसके भाई के पुत्र ने उसे कॉल कर सूचना दी। उसके भाई के पुत्र जीवन गोयल ने मकान संभाला तो देखा कि मकान के गेट के ताले टूटे हुए थे एवं एसी चल रहे थे। इस पर वह भी अपने मकान पर पहुंची एवं मकान संभाला तो देखा कि एक एलइडी, वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा, 30 नग शादी समारोह से संबंधित सीडी (कैसेट) एवं मकान में कमरे में रखी अलमारी में से चांदी की दो जोड़ी पायजेब, चांदी के 8 सिक्के, चांदी के तीन जोड़ी कड़े, चांदी का एक गिलास, चांदी की चम्मच, चांदी की तीन जोड़ी बिच्छिया एवं 50 हजार रुपए की नकदी, कपड़े आदि सामान गायब था।
चोरी हुए सामान एवं चोरी करने वालों की तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। उसके घर में चोरी करने वाले व्यक्ति की काले रंग की टीशर्ट एवं आपत्तिजनक वस्तुएं पड़ी मिलीं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई निकूराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Drugs Smuggler Arrested: 18 किलोग्राम पोस्त बरामद, प्रौढ़ गिरफ्तार